यूपी आज़मगढ़:जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना व प्रदर्शन

आजमगढ़ |28 जून 2021 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर की सड़कों पर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया तथा महामहिम राज्यपाल महोदय को संवोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। और शहर की सड़कों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने एवं शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मांग की |जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा तीस दिन में सड़को को गड्ढा मुक्त करने का वादा करके सत्ता में आयी बीजेपी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन शहर की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुयी। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचार के कारण सड़के मरम्मत के बाद शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। आजमगढ़ जनपद मंडल का मुख्यालय है यहां पर बार बार सरकार के प्रभारी मंत्री एवं बार बार सूबे के मुख्यमंत्री उड़न खटोले से आये और अधिकारियों ने रेड कारपेट बिछाया और मुख्यमंत्री जनपद की सुधि लिये बिना ही उड़न खटोले से वापस उड़ गये आजमगढ़ शहर की तमाम सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। थोड़ी सी बरसात में जलभराव हो जाता है। हम सरकार को एवं प्रशासन को चेतावनी देते है आजमगढ़ शहर की सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त नहीं किया गया और शहर को जलजमाव से निजात नहीं दिलाई जाती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।धरना प्रदर्शन में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, अजीत राय, मोहम्मद आमिर, जावेद मंदे, देवमुनि राजभर, सुरेंद्र सिंह, मुन्नू मौर्य, मंजीत यादव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, सुरेंद्र तिवारी, सुरेश राजभर, विजय राजभर, मुलायम निषाद, शंभू शास्त्री, प्रमोद यादव, पियूष सिंह प्रदीप कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महंगाई व पाच सूत्रीय मागों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Mon Jun 28 , 2021
आजमगढ़| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़ती महंगाई व पाच सूत्रीय मागों को लेकर राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के हाथों सौंपा ज्ञापन इम्तियाज बेग ने कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण डीजल पेट्रोल बेतहाशा महंगाई के प्रति केंद्र सरकार प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है जिसके कारण खाद्य सामग्री के […]

You May Like

advertisement