यूपी आज़मगढ़:मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला पेयजल को लेकर हुए गम्भीर, दिए निर्देश


‘ विवेक जायसवाल की रिपोर्ट‘ जल जीवन मिशन’
अतरौलिया आजमगढ़
हर घर नल से जल योजनान्तर्गत जमीनों का तत्काल चिन्हिकरण कर लिया जाए। उन्होने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर डीपीआर बनाकर प्रेषित करें। श्री शुक्ला ने कहा कि 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में अवशेष कार्य का डीपीआर बनाकर अपू्रवल लेकर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसीलदार से बात कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘जल जीवन मिशन’’ हर घर नल से जल योजना की समीक्षा करते हुए दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल योजना भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के स्तर से 15 जुलाई को इसकी समीक्षा की जायेगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ‘‘जल जीवन मिशन’’ हर घर नल से जल योजना के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ में पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं (Re-Organistion) के 10 नग एवं 300 नये ग्राम पंचायतों में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने हेतु चयनित किये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में पेयजल से सम्बन्धित कार्यों को कराने हेतु शासन स्तर से मेसर्स एल0सी0 इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0 एवं टी0सी0ई0एल0 (जे0वी0), 409 इस्कान ऐलिगेन्टस निकट जैन मन्दिर प्रहलाद नगर, क्रासिंग रोड एस0जी0 हाइवे- अहमदाबाद का चयन किया गया है। श्री शुक्ला ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 नग नयी परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है, जिसकी कुल स्वीकृत लागत रु0 2895.50 लाख हैं। योजना के अन्तर्गत 23 राजस्व ग्रामों के कुल 7226 घरों को नल से जल द्वारा लाभान्वित किया जाना है। सभी योजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। योजना के माह- मई 2022 तक पूर्ण होने की सम्भावना है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चयनित 300 ग्राम पंचायतों एवं 10 नग पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के जीर्णोद्धार के सापेक्ष एजेन्सी द्वारा अब तक 300 ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करा लिया गया है एवं 129 नग ग्राम पंचायतों का डीपीआर तैयार करा लिया गया है एवं शेष डीपीआर का कार्य प्रगति पर है।
अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अब तक 43 नग परियोजनाओं का डीपीआर को मुख्य अभियन्ता (वारा0 क्षे0) उ0प्र0 जल निगम वाराणसी द्वारा तकनीकी स्वीकृति के उपरान्त वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, 6-राणा प्रताप माग-लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, जिनकी कुल स्वीकृत लागत रु0 14356.45 लाख है। योजनाओं के अन्तर्गत कुल 43 ग्राम पंचायतों के 79 राजस्व ग्राम एवं 310 बस्तियों को लाभान्वित किया जाना है। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, 6-राणा प्रताप मार्ग लखनऊ से उपरोक्त परियोजनाओं की स्वीकृति के उपरान्त कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने मुकुल गोयल

Thu Jul 1 , 2021
मोहन मेहरोत्रा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने मुकुल गोयल के परिचय पर एक नजर l श्री गोयल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले है l इन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया l श्री गोयल एमबीए भी हैं l उत्तर प्रदेश के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और […]

You May Like

advertisement