यूपी आज़मगढ़:समाजवादी प्रतिनिधि मंडल 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के हाथों सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। 28 जून को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया तथा समाधान की अपेक्षा किया। गेहॅू क्रय केन्द्र पर कर्मचारियों व विचैलियों की मिलीभगत से किसानों के गेहूॅ की तौल नहीं हो सकी। किसान अपना गेहूॅ औने-पौने दाम पर बेचने पर मजबूर हो गया। किसानों को लागत से भी कम मूल्य पर गेहॅू बेचना पड़ा रहाहै। सरकार का ध्यान केवल चुनावों तक ही रह गया है। किसानों, गरीबों, मजदूरों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
चीनी मिल सठियाॅव के गन्ना किसानों का करीब 78 करोड़ रूपया बकाया है। किसान परेशान है। परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है।डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी से लेकर किसान तक परेशान है। खेती मॅहगी होती जा है। सरकार को कोई चिन्ता नहीं है। कमरतोड़ महगाई से दो जून की रोटी मोहताज हो गयी है।
सगड़ी में घाघरा नदी के कटान से खेती की जमीनें कटती जा रही है। मकान नदी मे विलीन हो रहे हैं। वहाॅ के लोगों को रहने की व्यवस्था नहीं है। सरकार दमन व अत्याचार पर उतारू है। लोकतंत्र को लाठीतंत्र बनाकर मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं। जिला पंचायतों में पर्चा दाखिला करने से रोका गया।प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक डा0संग्राम यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, पूर्व मंत्री विद्या चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, हरिप्रसाद दूबे, डा0रामदुलार राजभर, प्रेमा यादव, बबिता चैहान, द्रौपदी पाण्डेय, सना परवीन, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, शशिकला सिंह, शिवसागर यादव, राजेश यादव, राजारा सोनकर, तारिक फैसल, परवेज अहमद, जोरार खान, कमलेश, राजेश गिरी, आशीर्वाद यादव, अजीत राव, सुरेश, वेदप्रकाश, दुर्गेश, पंकज राजभर, राजेश सरोज, हंसराज, गौरव पाण्डेय, विनित राय, ताड़केश्वर तिवारी, धीरज, शिवनरायन सिंह, विवेक सिंह आदि थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़:जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना व प्रदर्शन

Mon Jun 28 , 2021
आजमगढ़ |28 जून 2021 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर की सड़कों पर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया […]

You May Like

advertisement