यूपी कन्नौज:किसानों ने दिया मंडी सचिव को ज्ञापन


सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

नवीन मंडी स्थल कन्नौज में लगातार किसानों का शोषण हो रहा है जिसको लेकर किसानों ने आरोपियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है दर्जनों किसानों ने मंडी पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या का निस्तारण करने की मांग की गौरतलब है किसानों को लेकर भारत सरकार लगातार सजगता बरत रही है किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं लागू कर शासन व प्रशासन किसानों की सुविधाओं का ख्याल रख रहा है इसके बावजूद किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है कड़ी मेहनत के बाद धरती का सीना चीर कर फसल उगाने वाले अन्नदाता का शोषण करने वाले आढ़ती एवं बिचौलिए अधिकारियों से मिलीभगत कर किसानों के साथ खुलेआम धांधली कर रहे हैं इन्हीं समस्याओं को लेकर किसानों और आढ़तियों के बीच जंग छिड़ गई है मंगलवार को दर्जनों किसान कन्नौज मंडी समिति में जमा हो गए किसानों ने आढ़तियों का खुलकर विरोध करते हुए 3 सूत्री मांगों को लेकर मंडी समिति सचिव को ज्ञापन सौंपा किसानों ने ज्ञापन में बताया की उनके बारदाना की कटौती होती है जबकि बारदाना का कोई भी मूल्य उन्हें नहीं दिया जाता ना ही बारदाना वापस किया जाता है इसके अलावा चाहे जितना भी अनाज सूखा एवं साफ हो आढ़ती उसमें 2 किलो प्रति कुंतल करदा के नाम पर काट लेते हैं किसान अपने अनाज को खेतों से ट्रैक्टर आज पर लाद कर लाता है और पल्लेदारी स्वयं देता है जब मंडी पहुंचता है जो अनाज को उतरवाने की पल्लेदारी भी किसान से ही मांगी जाती है इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है इस दौरान अशोक दुबे नितिन दुबे बाबू सिंह लोटू ठाकुर समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा :महिला स्वरोजगार योजना के तहत् महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण: चेतन कुमार प्रजापति

Wed Jun 30 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र:29 जून :- श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन कुमार प्रजापति ने बताया कि श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के द्वारा महिला स्वरोजगार योजना से लाभान्वित हो इस के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देने का काम श्री नारायणी सेवा […]

You May Like

advertisement