यूपी कन्नौज:कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को समझाना, बेवजह घर से बाहर नहीं जाना- डॉ सुरेश यादव

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

सफाई, दवाई, कड़ाई, बच्चे भी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आंशका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर बचाव व सावधानी के लिए बच्चों को हर छोटी – बड़ी जानकारी देने एवं कोरोना अनुकूलन व्यवहार को विकसित करने में उनके अभिभावकों की जिम्मेदारी तय की है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने कहा कि बच्चों को अगर दस्त, पेट दर्द, उल्टी, बदन गर्म लगे, लगातार हल्की ख़ासी आ रही हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच जरुर कराएं और डॉक्टर/विशेषज्ञ के परामर्श से ही उसका उपचार शुरू करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार के घरेलू उपचार के लिए भी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श लेना बहुत जरूरी है। जिला चिकित्सालय कन्नौज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश यादव ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने भी बच्चों को प्रभावित किया है । लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आंशका है। इसलिए हमें इससे बचाव की तैयारी पहले ही करनी होगी । इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखें जैसे-बच्चों में खांसी, हल्का बलगम, बुखार और बदन दर्द होतो किसी भी लक्षण को दिखने पर कोविड जांच जरूर कराएं । साथ ही अगर पूर्व में परिवार में किसी को कोरोना हुआ है तो भी बच्चे का कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दस्त होने के केस कम हैं लेकिन इस लक्षण को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। बार-बार बच्चों को दस्त (डायरिया) होने पर उनमें कमजोरी बढ़ जाती है। इसलिए इससे बचाव जरूरी है। अक्सर बच्चों में डायरिया होने पर डिहाइड्रेशन की संभावना ज्यादा होती है, जिससे बच्चे गंभीर हो जाते हैं और बच्चे के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। डॉ सुरेश ने कहा – कोरोना काल में नवजात शिशु के साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही पाँच वर्ष के ऊपर के बच्चों में खानपान की वस्तुओं को प्रयोग करने से पहले हाथों की सफाई व वस्तु की सफाई की आदत डालें |बच्चों को मास्क लगाने, लोगों से शारिरिक दूरी बना कर रखने की आदत बनाये | खाना खाने से पहले व किसी भी वस्तु को छूने के बाद साबुन पानी से हाथ धुलने की आदत का विकास करें । वर्तमान स्थिति के मद्दे नजर पार्क (सामूहिक) या किसी के घर खेलने के लिए न जाने दें| सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को कदापि न ले जाएं। बच्चा छोटा है तो हमेशा उस पर निगरानी करें साथ ही उसकी साफ – सफाई पर ध्यान दें | छह माह से छोटे बच्चों को केवल मां का ही दूध पिलाएं, अगर कोई असाध्य रोगी घर में है तो बच्चे को उससे दूर रखें। पाँच वर्ष के ऊपर के बच्चे को प्रोटीनयुक्त डाइट दाल-रोटी ,हरी सब्जी , साग ,अंडा ,मछली ,दूध ,पनीर ,मौसम अनुसार फल,आदि दें| अगर बच्चे को दस्त की समस्या हो गई है तो घबराएं नहीं बल्कि किसी दवा से पहले पानी की कमी से बचाएं। इसके लिए बच्चे को तरल पदार्थ दें यानि कि ओआरएस पिलाएं। हर दस्त के बाद ओआरएस लस्सी, छाछ, नारियल पानी दें, साथ ही नजदीक डॉक्टर की सलाह जरूर लें | कोविड नियम – घर में किसी के आने या बाहर कहीं जाने के समय दोहरे मास्क का प्रयोग | हाथों को स्वच्छ रखने की आदत | बच्चों में दो गज उचित दूरी बना कर रहने की आदत | घर रहने व खेलने की आदत |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी कन्नौज:पुलिस ने शांतिभंग में 5 लोगों पर की कार्रवाई

Wed Jun 30 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी इंदरगढ़ कन्नौज पुलिस ने शांतिभंग में 5 लोगों पर की कार्रवाई इंदरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के क्रम में पुलिस ने पांच लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की l थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के निर्देशन में शांति […]

You May Like

advertisement