देवरिया :कुशहरी ग्राम सभा में राजकीय राशन दुकान की अवैध चयन में मचा हंगामा

*
*लाखों रुपए की बीच कर्मचारियों में बंदरबांट का मिला तोहफा|
*मुख्य चुनाव अधिकारी ने किया इस घटना का खुलासा |
*जनता की अदालत में ब्लॉक कर्मचारी ग्राम प्रधान सफाई कर्मी तथा पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार के घेरे में |
*अवैध चुनाव निरस्त कराने की जन जन की मांग |

सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट

देवरिया

*देवरिया जनपद के डुमरी ब्लाक अंतर्गत कुशहरी ग्राम में विगत दिन 26 जुलाई को ग्रामवासियों की मांग पर जिला प्रशासन ने एक राजकीय राशन दुकान का चयन ब्लॉक अधिकारियों के माध्यम से कराया जिसमेँ ब्लॉक के एडीओ पंचायत बिंदा सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी , बरियारपुर थाना के एएसआई अंजनी कुमार यादव तथा इनके पुलिस स्टाफ, वर्तमान ग्राम प्रधान निजाम अंसारी आदि लोगों की उपस्थिति में राजकीय राशन की दुकान का चयन कराया गया |

*साथ ही साथ आपको बताते चलें कि ये दुकान का चयन अवैध ढ़ग से कर्मचारियों की मनमानी तानाशाही तथा लाखों रूपए की बन्दरबाट में किया कराया गया हैं जो ग्रामवासियों में ये एक जनचर्चा का विषय बन गया हैं |

*इस राजकीय दुकान को लेने के दावेदार में मोहित राव उर्फ गुड्डू राव तथा सोनी सिंह पुत्रवधु अदालत सिंह थे |
*इस दुकान चयन के दौर में चुनाव अधिकारियों ने सरकारी निमयों की धज्जियां उड़ाकर अपनी ईमानदारी तथा निष्पक्षता को धनलक्ष्मी के प्रलोभन में जो चुनाव का करिश्मा दिखाया है उससे ग्रामवासियों में आक्रोश फैला हुआ है तथा इस अवैध चुनाव की ग्रामवासियों द्वारा निंदा की जा रही है |

*इस चुनाव में मतगणना के बाद दावेदार मोहित राव उर्फ गुड्डू राव को 516 मत तथा सोनी सिंह को 570 मत प्राप्त हुए जिसमेँ सोनी सिंह को 54 मतों से विजयी घोषित किया गया |

*जबकि जन चर्चा हैं की मोहित राव उर्फ गुड्डू के खेमे में लगभग 580 तथा सोनी सिंह के खेमे में लगभग 520 मतदाता अपनी अपनी हाथों को उठाकर गिनती कराये थे| लेकिन सफाईकर्मियों द्वारा मतगणना के समय ग्राम प्रधान निजाम अंसारी, ब्लॉक कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन के ईसारे पर सफाईकर्मियों ने अपना हेरा फेरी का करिशमा दिखाकर सोनी सिंह को विजयी घोषित करवा दिया |

*इस चुनाव के दो दिन बाद ब्लॉक एडीओ पंचायत बिन्दा सिंह ने एक फ़ोन वार्ता में दावेदार गुड्डू राव को चुनाव में हुई गड़बड़ी से अवगत कराते हुए बताया की इस दुकान चयन में लाखों रूपए की हेरा फेरी कर के अवैध ढ़ग से चुनाव कराया गया है जो ये चुनाव निराधार हैं |

*इसके बाद गुड्डू राव ने एडीओ पंचायत बिंदा सिंह की कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जिला प्रशासन को शिकायत पत्रों के माध्यम۔ अवगत कराकर जिला के किसी उच्च अधिकारी की देखरेख में चुनाव कराने की मांग किया है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकांक्षा कोचिंग संस्थान में प्रवेश की तिथि बढ़ी, अब 10 अगस्त तक स्वीकार किए जाएगें आवेदन

Sat Jul 31 , 2021
जांजगीर-चांपा, 31 जुलाई, 2021/ जिला रोजगार एवं नोडल अधिकारी  ने बताया कि आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र,छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने  02 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement