उत्तराखंड में आई बिना आरटीपीसीआर टेस्ट कराए यूपी की बारात ,पुलिस ने भगाया

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर यूपी से आई बारात में जमकर हंगामा हो गया। दुल्हे की कथित तौर पर दूसरी शादी को लेकर बवाल हुआ सो हुआ बल्कि पुलिस ने बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के प्रदेश में पहुंची बारात को बैरंग वापिस लौटा दिया।दरअसल काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी युवती का निकाह मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के काजीपुरा निवासी एक युवक से तय हुआ था। निकाह के लिए तैयार किए गए मोहल्ला काजीबाग स्थित एक मदरसे में बारात पहुंच भी गई। लेकिन जब तक निकाह होता कि संभल निवासी एक युवती वहां पहुंचकर खुद को दूल्हे की पत्नी कहने लगी।युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाया कि वह बिना तलाक दूसरी शादी कर रहा है। हंगामा इतना बढ़ गया कि एसएसआई देवेंद्र गौरव को पुलिस टीम के साथ मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने महिला समेत दूल्हे पक्ष के लोगों को कटोराताल चौकी में लाकर पूछताछ की।जहां महिला ने बताया कि 2014 में दूल्हे के साथ निकाह हो चुका है और अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है। दूल्हे पक्ष के लोगों ने कहा कि महिला को 23 जून को तलाक दिया जा चुका है। दूल्हे पक्ष की तरफ से पुलिस को कागजात दिखाए गए और साथ ही बताया दया कि महिला को जेवरात और 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और अब वह पांच लाख रुपये और देने की मांग कर रही है।इस दौरान पुलिस ने बारातियों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अनिवार्य ई-पास और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगी तो किसी के पास रिपोर्ट ही नहीं थी। माना जा रहा है कि बाराती गांवों के रास्तों से काशीपुर तक पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये बारात को मुरादाबाद लौटा दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:अपने मां-बाप से बिछड़े हुए चिराग को घर पहुंचाने पर लालकुआं जीआरपी पुलिस की सराहना

Wed Jul 14 , 2021
रिपोर्टर जफर अंसारी लाल कुआं- रेलवे स्टेशन लालकुआँ पर देर रात्रि गश्त के दौरान कर्मचारी गण का. राजेश सिंह मेहरा,hg डिगर सिंह व जगदीश प्रसाद को एक बालक जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठा था जिसके पास कर्मचारी गण गए तो वह रोने लगा कर्मचारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement