ऊर्जा वेलफेयर सोसायटी ने श्री राम बाग वृद्ध आश्रम में लगाया पहला आंखों का निशुल्क कैंप

ऊर्जा वेलफेयर सोसायटी ने श्री राम बाग वृद्ध आश्रम में लगाया पहला आंखों का निशुल्क कैंप

कैम्प में किया गया 350 मरीजों का आंखों का चेकअप

सोसायटी की और से होगा 42 मरीजो की आंखों का ऑपरेशन
फिरोज़पुर,15 जनवरी 2023
फिरोजपुर की ऊर्जा वेलफेयर सोसायटी की ओर से आंखों का पहला निशुल्क कैंप रविवार को फिरोज़पुर कैंट में स्थित श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम में लगाया गया । जानकारी देते हुए अध्यक्ष रीतीका सोनी बताया कि इस कैंप का उद्धाटन मुुख्यअतिथि श्री मति कुसुम गर्ग व शरूती गर्ग की औश्र करवाया गया । इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष मिनाक्षी ने सभी को उर्जा सोसायटी के बारे मे बताया गया। उन्होने बताया कि प्राची मित्तल, पूजा मित्तल, रीचा मित्तल, मिनाक्षी मित्तल, संजना मित्तल, सारीका मित्तल, मीना गुप्ता, ड़ा सर्बजीत, रितीका सोनी, रेनू भोला, शिल्पी मंगल द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि यह कैंप सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगाए गए कैंप में लायंस आई केयर सेंटर जैतो के डाक्टरों ने मरीजों की जांच की। कैंप में करीब 350 से अधिक मरीजों की जांच की गई व 42 से अधिक लोगों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनके आपरेशन करवाने के लिए उन्हें स्पेशल बस से जैतों ले जाया गया जहां उनके आपरेशन करवाकर उन्हें वापस छोड़ा जाएगा। इसके अलावा जांच के बाद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। उन्होंने बताया कि आपरेशन के लिए चुने गए मरीजों के रहने, आने जाने, दवाओं व खाने का प्रबंध निशुल्क किया गया। इस मौके पर ऊर्जा वेलफेयर सोसायटी की पुरी टीम ने डाक्टरों व उनकी टीम का आभार जताया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आरती मित्तल, अंजुु मित्तल, शिल्पा मित्तल, राधिका गुम्बर, शमा जैन, नेहा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, तरूणा शर्मा, मेघा मोंगा, दीपशिखा, ड़ा श्वेता, साक्षी, मनिंदर भुल्लर, स्वाती, सरीता गर्ग, नविता सिंघल आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में ऊर्जा वेलफेयर सोसायटी केे सदस्यो ने श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष हरीश गोयल, अशोक कुमार मित्तल, हरीश मित्तल, कपिल मित्तल आदि का धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शरीर, प्राण, मन, बुद्धि और हृदय की सजगता और समग्रता ही है ‘मास्टर की’: डॉ. शाश्वतानंद

Sun Jan 15 , 2023
शरीर, प्राण, मन, बुद्धि और हृदय की सजगता और समग्रता ही है ‘मास्टर की’: डॉ. शाश्वतानंद। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 स्वस्थ प्राणों का लक्षण है उत्साह, सकारात्मकता और प्रसन्नता,जीवन में सफलता के लिए प्राणों का उत्साहित होना अत्यंत आवश्यक।श्रीमद्भगवद्गीता प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का शुभारंभ। कुरुक्षेत्र, 15 […]

You May Like

Breaking News

advertisement