अपराधियो की कमर तोड़ने के लिए उरूवा थाना प्रभारी ने की पहल

अपराधियो की कमर तोड़ने के लिए उरूवा थाना प्रभारी ने की पहल

उरूवा क्षेत्र के दुकानदारों स्वर्ण कारोबारियों के साथ बैठक कर दिए अपराध से बचने के सुझाव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर उरूवा थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह SI अजीत यादव ने जनपद में हो रही लूट चोरी स्नैचिंग आदि घटनाओं पर रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व दुकानदारों के साथ उरूवा थाने पर बैठक करके चर्चा की गई कि कैसे अपराध को नियंत्रण किया जाए छोटी छोटी सावधानी की वजह से बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। बैठक के दौरान उरूवा थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह SI अजीत यादव ने कहा कि सभी दुकानदार भाई अपने दुकान के सामने उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे को लगाएं जो भी व्यक्ति बिना कारण दुकान के आस पास वाहनों में या बिना वाहन के खड़ा दिखाई दे इस संबंध में उससे टोका टाकी करें और पुलिस को सूचना दें । अपने आवास से दुकान तक आने जाने में विशेष सावधानी सुरक्षा एवं सतर्कता बरती जाए। लाइसेंसी असलहा हो तो उसे अवश्य साथ लेकर चले कीमती वस्तु जैसे सोना चांदी सुरक्षित स्थान जैसे पाकेट आदि में अपने शरीर के कपड़ों में ही रखे। बड़े झोले या थैले का इस्तेमाल ना करें अपने मोबाइल नंबर को दुकान के सामने प्रदर्शित ना किया जाए । जिससे कि अपराधी मोबाइल नंबर का दुरुपयोग ना कर सके ज्यादा कीमती वस्तु या नगद रुपए लेकर आने जाने की आवश्यकता हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी पिकेट पॉइंट पर मौजूद पुलिस के पास जाकर उसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनुरोध करें अपने दुकान या घर के नौकर का मोबाइल नंबर आईडी कार्ड फोटो वाहन का नंबर अवश्य अपने पास रखें ।इन तमाम बातों का पालन किया जाएगा तो अवश्य ही अपराध के ग्राफ में कमी आएगी और पुलिस को इससे मदद मिलेगी। आप एक सुरक्षित वातावरण अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार संभ्रांत नागरिक अपने बीट सिपाही का नंबर जरूर रखें और उनके संपर्क में रहें छोटी बड़ी समस्या आने पर उन्हें सूचना दें अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो तत्काल के संबंध में थाना प्रभारी को भी सूचना दे सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में कोरोना संक्रमण की दस्तक।

Fri Apr 9 , 2021
उत्तराखंड: प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में कोरोना संक्रमण की दस्तक।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध संस्थानों (ओएनजीसी, आईआईटी रुड़की, दून स्कूल और एफआरआई) में वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक से दहशत का माहौल है। इन संस्थानों से जुड़े लोगों की जांच और टीकाकरण में तेजी लाई गई है। […]

You May Like

advertisement