फूल गोभी की खेती मैं करे उत्पादन तकनीक का प्रयोग डॉ अमर सिंह

फूल गोभी की खेती मैं करे उत्पादन तकनीक का प्रयोग डॉ अमर सिंह
कृषि विज्ञान केन्द्र कन्नौज द्वारा आज मकरंद नगर कन्नौज मैं फूल गोभी की उत्पादन तकनीक विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने फूल गोभी की उत्पादन तकनीक पर विस्तार से चर्चा में बताया कि किसान भाई इस समय फूल गोभी का रोपण मैडो पर या बैड पर 30×30 सेंटीमीटर अथवा 30×45 सेंटीमीटर पर पौधे से पौधे तथा लाइन से लाइन की दूरी पर करे रोपण रोपण से पूर्व 8 से 10 ग्राम ट्राइकोडरमा को प्रति लीटर पानी के घोल मैं फूल गोभी की पौध को 10 मिनट के लिये रखें पौध शोधन करे इस के बाद रोपण करे तथा खड़ी फसल मैं नाइट्रोजन की पूर्ति हेतु नैनो यूरिया 4 मिली लीटर/लीटर पानी के साथ स्प्रे की सलाह दी साथ ही सागरिका 2 मिली लीटर/पानी के साथ स्प्रे की सलाह दी l इसी क्रम इस प्रशिक्षण मैं इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मान सिंह वर्मा द्वारा किसानों को नैनो यूरिया की किटस प्रदर्शन हेतु वितरित किया गया तथा तकनीकी जानकारी दी गई तथा इफको के फिल्ड ऑफिसर श्री बृजेश यादव ने सहयोग किया l इस प्रशिक्षण मैं 21 कृषकों ने भाग लिया जिस मैं श्री सुशील कुमार, श्री दया महेश, बृजेश, रानू सुरेश वर्मा, इत्यादि किसानों का सराहनीय योगदान रहा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सदर एसडीएम अभय कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण<br>मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पाच सदस्यों की मृत्यु पर परिवार से मिलकर की शोक संवेदना हर संभव सहायता का दिया भरोसा

Fri Sep 2 , 2022
सदर एसडीएम अभय कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहणमार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पाच सदस्यों की मृत्यु पर परिवार से मिलकर की शोक संवेदना हर संभव सहायता का दिया भरोसा आजमगढ:सदर तहसील से क्षेत्र एसडीएम अभय कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर कर लिया है पूर्व में तैनात […]

You May Like

Breaking News

advertisement