कन्नौज:गरीब दलितों को 138 वर्गमीटर भूमि का मालिक बनायेंगी उ 0 प्र 0 सरकार हवेलकर

आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य उ 0 प्र 0 सरकार रविशंकर हवेलकर का जनपद कन्नौज आगमन पर कोविड -19 के प्रबन्ध के सिलसिले में विभागीय अधिकारीगणों के साथ बैठक कर पत्रकार वार्ता में कहा कि उ 0 प्र 0 के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान् योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की कि दलित निर्बल हाशिये के वर्ग को जो प्रदेश में किसी भी सरकारी भूमि पर काबिज है , उन्हे मालिकाना हक दिया जायेगा तथा 03 डिस्मिल 138 वर्गमीटर भूमि का मालिक बनायेगी उ 0 प्र 0 सरकार तथा कानपुर के सफाई कर्मचारी कालोनी में निवासरत लोगो को भी मालिकाना हक दिये जाने के अधिकारीगणो को निर्देश दिये जा चुके है । श्री हवेलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गांव की सूरत 30-30 लाख रूपये से बदलने का कार्य किया जायेगा । सामाजिक न्याधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति सबप्लान के अन्तर्गत सभी नागरिको की सामाजिक सुरक्षा विशेषकर अनुसूचित जाति के लिये आय व अन्य असमानताओ को दूर कर उनके सामाजिक , आर्थिक , शैक्षणिक , सामाजिक आधार पर उन गांव को विकसित किया जायेगा । जिसमें बिजली पानी , सडक , स्वास्थ्य , शिक्षा , शौचालय , विघालय सहित स्वच्छ ईंधन , कृषि पद्धतियां , वित्तीय समावेश , डिजटलीकरण आजीविका , कौशल विकास , सहित अन्य सभी सुविधायें उ 0 प्र 0 सरकार मुहैया करायेगी । इस काम के लिये समाज कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है । 15 विभागो के साथ मिलकर गांव में सालाना 20 लाख रूपये के विकास कार्य कराये जायेंगें । यह योजना प्रधानमंत्री जी की अति महत्वकांछी योजनाओं में से है , जिसका क्रियान्वयन केन्द्र एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है । गरीबी उन्मूलन , शिक्षा की दिशा में प्रगति , बच्चों को परिषदीय विघालय में दाखिला , महिलाओं का 100 प्रतिशत टीकाकरण , राशन कार्ड , केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर दिलाया जाना , आंगनवाडी पंचायत भवन , शुद्ध पेयजल , हैण्डपम्प की मरम्मत कार्य भी इसमें शामिल है । उ 0 प्र 0 में समाज कल्याण मंत्री इसके अध्यक्ष है तथा 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया । बेहतर काम करने वाले गांव को 05.00 लाख सालाना की अतिरिक्त मदद की जायेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कोरोना का कहर, बच्चों पर असर, कबाड़ा बीनने को मजबूर नौनिहाल

Sat May 29 , 2021
हसेरन विकासखंड हसेरन क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का स्तर घटता जा रहा है l गरीब असहाय मजदूर किसान के बच्चे शिक्षा जगत से दूर हो चले हैं l हसेरन कस्बे में कुछ बच्चों ने अपना गुजारा करने के लिए कबाड़ा बीन रहे है l सर्व शिक्षा अभियान […]

You May Like

advertisement