हल्द्वानी-दून सेवा पर उत्तर प्रदेश का अडंगा, पड़ोसी राज्य न नही दी परमिशन


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल कुमाऊं से देहरादून के लिए बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। जसपुर से लेकर हरिद्वार के बीच 110 किमी का सफर तय करने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर गुजरना पड़ता है। इसलिए परिवहन निगम ने पड़ोसी राज्य के परिवहन विभाग से अनुमति मांगी थी। विभागीय सूत्रों की माने तो फिलहाल उप्र से अनुमति नहीं दी। जिस वजह से कुमाऊं के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में दून जाने के लिए लोगों के पास सिर्फ ट्रेन का ही विकल्प है।
पिछले एक माह से हल्द्वानी व दून के बीच बसों का संचालन बंद है। कुमाऊं व गढ़वाल मंडल की बसें सिर्फ अपने क्षेत्र में चल रही है। कुमाऊं मंडल की बसों का लास्ट स्टाप जसपुर बार्डर तक है। वहीं, दो सप्ताह पूर्व निगम मुख्यालय ने सभी डिपो से दून, हरिद्वार व ऋषिकेश रूट पर चलने वाली बसों का आंकड़ा मांगा था। उसके बाद उप्र परिवहन विभाग से बसों के संचालन की अनुमति मांगी। फिलहाल परमिशन नहीं मिल सकी। उप्र से अनुमति न मिलने से दून जाने वाले यात्रियों को मायूसी मिली है। उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल ट्रेन ही एकमात्र यात्रा का सहारा है। उधर, कोराेना पाबंदी में ढील मिलने से यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में परिवहन निगम को घाटा भी हो रहा है। यदि कुछ दिन यही हाल रहा तो महामारी में पहले से खस्ताहाल विभाग की हालत और खराब हो जाएगी।
रोडवेज में बढऩे लगी सवारियां
रोडवेज अफसरों के मुताबिक पिछले तीन दिनों से रोडवेज में सवारियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिस वजह से इनकम का औसत भी कुछ बढ़ा है। स्टेशन इंचार्ज रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि गुरुवार को हल्द्वानी डिपो की बसों की कमाई एक लाख तक पहुंच गया। कोविड कफ्र्यू के बाद पहली बार ऐसा हुआ होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांटे 24 स्टीम इन्हेलर

Sat Jun 5 , 2021
सेवा सिहगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में कोविड -19 महामारी के चलते जरूरतमंदों को जिन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी उन्हें कुछ राहत मिलेगी lगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के के प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन ने कहा कि गुरुद्वारा समय समय […]

You May Like

advertisement