उत्तराखंड:आम यात्री बन धर्मनगरी पहुँचे हरियाणा के 11 कावड़ यात्री, मुकदमा दर्ज, 14 दिन क्वारंटाइन की तैयारी


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी कांवड़ यात्री धर्मनगरी हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। पुलिस ने आम यात्री बनकर यहां पहुंचे हरियाणा के 11 कांवड़ यात्रियों को पकड़ा है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इनका मेडिकल कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रियों के साथ-साथ टी शर्ट बेचने वाले दुकानदारों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, पुलिस ने इनकी पहचान टी शर्ट से की थी।
पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद आम यात्री बनकर हरिद्वार आने वाले कांवड़ यात्री बृजमोहन यादव, सूरज कुमार, अंशुल सिंह, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप कुमार, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा निवासीगण ग्राम कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी को प्रेमनगर आश्रम में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है।
वहीं, कांवड़ यात्रियों को पकड़े और कांवड़ से जुड़ी अन्य सामग्री बेचने पर दुकानदार राहुल सैनी निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोता राम सैनी सैनी निवासी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:पुलिस ग्रेड पे मामले ने तूल पकड़ा,उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

Sun Jul 25 , 2021
पुलिस ग्रेड पे मामले ने तूल पकड़ा,उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन। प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक अमूमन आपने प्रदर्शकारियों को पुलिस को रोकते देखा होगा या किसी प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की शान्ति भंग न हो इसलिए वहां पर पुलिस का काफी […]

You May Like

Breaking News

advertisement