उत्तराखंड: 15 अगस्त परिवाहन विभाग उठाने जा रहा है सख्त कदम,

सागर मलिक

बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने उत्तराखंड के सभी राज्यों के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात और यातायात निरीक्षक के साथ राज्य की यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पीआरडी जवान होंगे तैनात

यातायात व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में यातायात निदेशक मोहसिन ने कहा कि आमतौर पर जिन कारणों से चालान होने पर यह दर्शाया जाता है कि गाड़ी घर पर थी इससे प्रतीत होता है की फर्जी नंबर प्लेट का धड़ल्ले से राज्य में धमाल हो रहा है, जिस पर कार्यवाही करना आवश्यक है।

प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी जनपदों से यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी जवान उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि पीआरडी जवानों को एक हफ्ते का जताया संचालन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद उन्हें चौराहों, तिराहों और अन्य यातायात व्यवस्था की ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

बढ़ते हादसों को रोकना है लक्ष्य,

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं 76 % तेज रफ्तार रेस टाइमिंग के कारण होती है इसके अलावा गलत दिशा में गाड़ी चलाने से 8% और गलत तरीके से ओवरटेक करने से 3% हादसे हो रहे हैं। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान के चलते तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने रैश ड्राइविंग और गलत तरीके से ओवरटेक करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही मोहसिन ने बताया कि नाबालिक युवाओं के द्वारा वाहन चलाने पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर कार्यवाही की जा रही है। जहां पिछले साल 84 युवाओं के खिलाफ ही कार्यवाही की गई थी वहीं इस साल 384 नाबालिक युवाओं के खिलाफ वाहन चलाने पर कार्यवाही की गई है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ: विधायक मोहन बिष्ट ने लालकुआ रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्या का जायजा लिया,

Fri Aug 4 , 2023
जफर अंसारी विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने रेलवे स्टेशन में होने वाले विकास कार्यों की योजना का किया निरीक्षणविधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया विधायक […]

You May Like

Breaking News

advertisement