उत्तराखंड:बारिश के चलते 3 मंजिला मकान गिरा,

पौड़ीः जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कहीं सड़कें दरक रही हैं तो कहीं आवासीय भवन ढह रहे हैं। ऐसा ही एक आवासीय भवन जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में ढह (House collapsed in Bhagdu village of Kaljikhal) गया। गनीमत रही कि ये हादसा दिन के समय हुआ. जिससे घर में मौजूद लोगों की जान बच गई. हालांकि, भवन ढह जाने से घर में रखा सारा सामान वह खाने पीने की वस्तुएं आदि मलबे में दब गई।

कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका 3 मंजिला मकान ढह (house collapsed due to rain) गया है। जब ये हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था। गनीमत ये है कि घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए निकली थी। जिससे वह बच गईं। वहीं, पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि ये भवन उनके दादा के समय का था। घर पर उनके दो भाई और मां बाप रहते हैं। घर ढह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है। यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह ये हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते। वहीं आश्रय छीन जाने से भंगड़ू गांव के लोगों ने उन्हें गांव में शरण दी है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज: अद्भुत पहाड़ी मंदिर बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर बढ़ाया मनोबल

Wed Sep 21 , 2022
अद्भुत पहाड़ी मंदिर बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर बढ़ाया मनोबल कन्नौज। नादेमऊ क्षेत्र मे मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने खेल-खेल में पहाड़ी मंदिर बनाया। जिसमें भगवान शंकर हनुमान की मूर्ति स्थापना की। बच्चों की कलाकारी देख गांव व आसपास क्षेत्र के लोगों ने बच्चों की प्रशंसा की। बच्चों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement