उत्तराखंड:गजब: शातिर लूटेरी दुल्हन मात्र 22 साल की उम्र में कर डाली पांच शादिया


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी लुटेरी दुल्हन में महज 22 साल की उम्र में पांच शादियां कर डाली हैं। सभी जगहों से वह रुपए और नकदी लेकर फरार हो जाती है। पांचवीं शादी के बाद पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के निकट ग्राम हेड़ागज्जर, पोस्ट अर्जुनपुर निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन की शादी बीते 7 मार्च को क्षेत्र के ही कालिका मंदिर में संपन्न हुआ। 22 वर्षीय दुल्हन मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया। बेहद सादगी के साथ हुई इस शादी के बाद दूल्हे को आंसू बहाना पड़ रहा है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में युवक ने लिखा है कि बीते छह जून को दोपहर लगभग 2:30 बजे उसकी बीवी मुस्कान की मुहबोली मां शीला मौर्य निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर युवक के घर आई और कहने लगी कि मुस्कान को टीवी का इलाज कराने के लिए ले जाना है। आरोप है कि घर में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, 48000 नगद, मोबाइल फोन ले कर चली गई। घर से सामान गायब देखकर जब युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि अब मैं नहीं आने वाली हूं। अगर तू ज्यादा पीछे पड़ेगा तो झूठे केस में जेल भिजवा दूंगी।
पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। घरवालों व रिश्तेदारों से इस बारे में बातचीत की तो दोनों का बारे में छानबीन की गई। पता चला कि मां बेटी दोनों मिलकर इसी तरह से और लोगों को भी बेवकूफ बना चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने चार शादियां की हैं। जहां से जेवर व पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है। ऐसे में उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए।
मामा ने तय कराया था रिश्ता
गोरापड़ाव निवासी युवक वेद प्रकाश मजदूरी और ट्रक चालक का काम करता है। लंबे समय से शादी नहीं होने के चलते उसके मामा रूपचंद ने रिश्ता तलाश किया। जिसमें मामा के साढ़ू की भाभी व मुस्कान की मुहबोली मां ने ही इस रिश्ते का प्रस्ताव दिया। जिसमें मंदिर में सादगी के साथ शादी करने के लिए कहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में मानसून हुए सक्रिय,लोहा घाट में मचाई तबाही

Wed Jun 16 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून ने देवभूमि में दस्तक बेशक दे दी है, लेकिन अभी मानसून का वह मिजाज नहीं देखने को मिल रहा है, जो अमूमन सक्रियता के बाद दिखाई देता है।मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून कुमाऊं क्षेत्र में फिलहाल ज्यादा सक्रिय है, जबकि गढ़वाल […]

You May Like

advertisement