उत्तराखंड:-आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर संगठन मंत्री नियुक्ति किए,

उत्तराखंड:-आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर संगठन मंत्री नियुक्ति किए,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

आप पार्टी लगातार अपने संगठन और बूथ स्तर पर लगातार काम कर रही है आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप पार्टी से लोगों के जुड़ने का सिलसिला भी प्रदेश में लगातार जारी है इसी कड़ी में आज प्रदेश में अपने संगठन विस्तार को लेकर आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने, उन्होंने मीडिया को बताया कि पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में 70 संगठन मंत्री बनाए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने 2 नए प्रवक्ता जबकि बुद्विजीवी प्रकोष्ठ में पूर्व आईएएस सुर्बधन शाह को जगह दी है।
अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। उत्तराखंड की जनता को आज तक कोई भी विकल्प नहीं मिल पा रहा था। इस कारण प्रदेश की जनता को मजबूरन अपना वोट सिर्फ दो ही दलों के नेताओं को देना पडता था। लेकिन आप पार्टी प्रदेश में नई ऊर्जा के साथ आई है। आप पार्टी से लोगों को बेहद उम्मीदें हैे। आप पार्टी ने दिल्ली में जो एतिहासिक कार्य किए हैं उनके बारे में प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो भी प्रवासी उत्तराखंड लौटे वो भी आप सरकार के कार्य दिल्ली में देख चुके हैं। वो सभी लोग अब आप पार्टी की सरकार उत्तराखंड में भी बनते देखना चाहते हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि आज मौजूदा मुख्यमंत्री ने प्रदेश का सर शर्म से नीचे कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक निजी चैनल द्वारा किए गए सर्वे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सबसे खराब सीएम बताया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात है। इससे पूरे प्रदेश की जनता को गहरा आघात लगा है। आप पार्टी पहले से ही कहती आई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो वर्क सीएम हैं। और अब इस सर्वे ने आम आदमी पार्टी की उस बात पर मुहर लगा दी है जिसमें वो लगातार कहते आए थे त्रिवेंद्र रावत जीरो वर्क सीएम हैं।

आप अध्यक्ष ने कहा, कि आप पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी ताकत से लडेगी और सिर्फ बीजेपी और आप पार्टी के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा जिसमें कांग्रेस कहीं भी नजर नही आएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- कार्मिको ने की कानूनी कार्यवाही की मांग, उर्जा निगम की टीम पर हमले से गुस्साए कार्मिक ने की कानूनी कार्यवाही की मांग की,

Mon Jan 18 , 2021
उत्तराखंड:- कार्मिको ने की कानूनी कार्यवाही की मांग,उर्जा निगम की टीम पर हमले से गुस्साए कार्मिक ने की कानूनी कार्यवाही की मांग की,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिकदेहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) ने ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर स्थित ग्राम पत्थरकुई में ऊर्जा निगम की टीम पर हुए हमले की कड़ी निंदा […]

You May Like

advertisement