उत्तराखंड: अफ्रीकी ठग गिरफ्तार,

लालकुआं
लालकुआं पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अफ्रीकी ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है
आपको बता दें कि बीते 28 नवंबर को शीला चतुर्वेदी पत्नि दीपक कुमार निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ द्वारा एक तहरीर दी गई कि एक क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये दोस्ती हो गई थी धीरे धीरे बातचीत होने लगी और बातचीत होने के समय बाद मोबाइल से शीला चतुर्वेदी के पास दिल्ली एयरपोर्ट के नाम से एक कॉल आई और एक पार्सल लंदन से आने की जानकारी दी गई और उक्त पार्सल को सेवी द्वारा पकड़ लेने व पार्सल ज्यादा पैसे का होने की जानकारी देकर और पार्सल भेजे जाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी करते हुये लेट पेमेन्ट का कहते हुए तथा उक्त महिला को डरा धमका कर एवं ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे 28 अक्टूबर तक तक कुल 15 लाख 85 हजार रूपये खाते में डालवा लिए और उसके बाद भी महिला को लगातार फोन करके रूपयों की मांग लगातार की जाती रही जब तहरीर देने वाली महिला को फोन करने वाली महिला की नियत पर शक हुआ तो महिला द्वारा दिये गये रसीद आदि की जाँच करायी तो वह फर्जी निकलने के उपरान्त क्रिस ईडन नामक व्यक्ति व एक अन्य अज्ञात महिला के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कृपाल सिंह के सुपुर्द की गयी । अभियोग के सफल । निस्तारण हेतु एस एस पी नैनीताल व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में गठित एस0ओ0जी/ सर्विलांस साईबर सैल टीम के हे0कानि0 प्रो0 दीपक अरोरा तथा विवेचक उ0नि0 कृपाल सिंह व आरक्षी अनिल शर्मा द्वारा चन्दन बिहार निलोठी निहाल बिहार पुलिस स्टेशन बाहरी जिला दिल्ली से पतारसी – सुरागरसी/सर्विलांस व मुखविर की सूचना के आधार पर 24 वर्षीय ‌अभियुक्त करीम कोन पुत्र जेरीगोवे सोवन्डे मूलनिवासी अयंमा ओवरयन अफ्रीका हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिला – दिल्ली को मय धोखाधड़ी की में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटोप, 10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE व 01 एअरटेल व 01 अन्य, 07 ए0टीएम कार्ड हैं , दो बैंक पासबुक पासपोर्ट नं0 17AL54755 करीम कोन आईबोरयन राष्ट्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
केस का खुलासा करने वाली टीम में उ0नि0 कृपाल सिह ,हेकानि0प्रो0 दीपक अरोरा सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम,
आरक्षी अनिल शर्मा शामिल थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार : कालाजार रोगियों की खोज के लिये घर-घर संचालित होगा विशेष अभियान

Fri Dec 17 , 2021
कालाजार रोगियों की खोज के लिये घर-घर संचालित होगा विशेष अभियान -कालाजार प्रभावित जिले के चिह्नित 122 गांवों में होगा अभियान का संचालन-आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगी कालाजार के संभावित मरीजों की खोज अररिया जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिये विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। कालाजार प्रभावित […]

You May Like

Breaking News

advertisement