उत्तराखंड: एक और ठगी का शिकार बना, खुद को फ़ौजी बताकर ठगे 1.60 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

देहरादून: खुद को फौजी बताकर शातिर ने कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंट कोतवाली के एसएसआइ राकेश शाह के अनुसार शिकायतकर्ता नितिन रामचंद्र निवासी गुच्चूपानी ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन किया तो व्यक्ति ने अपनी पहचान हवलदार गोपाल कृष्ण शेखर बताई।

व्यक्ति ने कार की फोटो व अपने पहचान पत्र वाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेजे और पार्सल से कार भेजने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये ले लिए। बाद में उसने और धनराशि मांगी। इस पर पीडि़त ने पूर्व में दी गई धनराशि वापस मांगी तो आरोपित ने उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि बालाहिसार में पवन बेनवाल के भवन के केयर टेकर कैलाश गोस्वामी ने पुलिस में तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि पवन बेनवाल की कोठी की खिड़की तोड़कर दो एलसीडी टीवी, दो चादर व टीवी रिमोट चोरी कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- सेवानिवृत्त डीजी चिकित्सा समेत पांच से ठगी, साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों रुपये; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

तहरीर के आधार पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर समीपवर्ती क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। चोरी में दो युवक का शामिल होना सामने आया। जिन्हें जेपी बैंड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर दो एलसीडी टीवी, दो चादर व टीवी रिमोट बरामद किया। आरोपित 19 वर्षीय रोहित कुमार निवासी सैलिंग एस्टेट निकट सिविल अस्पताल मसूरी तथा 18 वर्षीय सिद्धार्थ मण्डल उर्फ सिद्धू निवासी कलसिया एस्टेट पिक्चर पैलेस मसूरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम धामी बोले प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य...

Sat Nov 27 , 2021
बागेश्वर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए विकास योजनाओं पर गंभीरता से काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like

advertisement