उत्तराखंड: भगवान पुर पुलिस ने किए दो बड़े खुलासे,

Uk, रुड़की

स्लग– भगवानपुर पुलिस ने किए दो बड़े खुलासे

रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो अंतरराज्यीय वाहन चोर व दो एटीएम ठग गिरफ्तार हुए है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर निवासी अनीस पुत्र यूनुस ने थाना पुलिस को बीती 22 नवम्बर को तहरीर देकर बताया था कि उसका ट्रक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है, जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर जांच और वाहन की तलाश शुरू की। थाना क्षेत्र के बॉडर पर चैकिंग के दौरान टीम ने एक सन्दिग्ध आई 20 कार को रोका, जिसमें दो युवक गुलजार पुत्र रमजान व समद पुत्र मुन्ना निवासीगण खतौली जिला मुजफ्फरनगर के पास से एक जीपीएस, तीन मोबाइल फोन, तीन नम्बर प्लेट, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, एक बंदूक बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने मक्खनपुर से ट्रक चोरी की घटना को कुबूल करते हुए अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि चोरी किया ट्रक उन्होंने एक लाख 40 हजार में बेचा था, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा, मुजफ्फरनगर आदि जगहों से भी वाहन चोरी किए थे, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुके है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

वही थाना पुलिस ने दो एटीएम ठगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम टिपरी कला थाना देहात सहारनपुर ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक पर दो युवकों ने लालच देकर एटीएम स्केनर मशीन से स्कैन करना व रोकने पर गाली गलौच करने के सम्बंधन में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने दो एटीएम चेंज करने वाले “एटीएम क्लोनिंग सासी गैंग” के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 8 एटीएम कार्ड, 1 इलेक्ट्रॉनिक स्केनर डिवाइस, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 मोबाइल फोन व 3 हजार 4 सौ रुपये नकद बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों हिसार हासी के रहने वाले है और बेरोजगारी के कारण एटीएम चेंज कर ठगी को अंजाम देते है। दोनो आरोपियों ने पिछले दो सालों में दिल्ली, शाहदरा, महिपालपुर, धौलाकुआं, बाजीराबाद, मेरठ, गाजियाबाद आदि जगहों पर एटीएम स्केनर कर पैसे निकाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

बाइट– पंकज गैरोला (सीओ मंगलौर)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो भृत्य और एक सहायक ग्रेड तीन की अनुकम्पा नियुक्ति निरस्त, गलत शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया नियुक्ति आदेश निरस्त

Sat Dec 25 , 2021
जांजगीर चांपा 25 दिसंबर 2021/ जिला शिक्षा अधिकारी  जांजगीर ने गलत शपथ पत्र देकर अनुकंपा नियुक्ति हासिल करने वाले तीन कर्मियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है। इनमें एक सहायक ग्रेड तीन और दो भृत्य शामिल हैं। जिले के बम्हनीडीह विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफ़रीद में पदस्थ सहायक […]

You May Like

Breaking News

advertisement