उत्तराखंड:बड़ी खबर: अगले 15 दिनों में बोर्ड का रिजल्ट कर देंगे आउट शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: उत्तराखंड में भले ही बोर्ड परीक्षाओं का कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो पाया हो लेकिन बोर्ड के रिजल्ट को बनाने में विभाग तेजी में दिख रहा है जी हां प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिनों के भीतर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों को गति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश के विकास कार्य, बच्चों की पढ़ाई आदि प्रभावित हुए हैं। बताया कि अथक प्रयासों से शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ही पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े, इसके लिए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए योजना बनाई जा रही है। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड अन्य कार्य करना शुरू कर देगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा :पल्स पोलियो अभियान के तहत दूसरे दिन 3298 बच्चों को पिलाई पोलियों की खुराक : डॉ. अनुपमा

Tue Jun 29 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 अब तक 14472 घरों का भ्रमण कर 10120 बच्चों को दी गई पोलियो की डोज। कुरुक्षेत्र 28 जून :- डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में दूसरे दिन 3298 छोटे बच्चों को प्लस […]

You May Like

advertisement