उत्तराखंड: भाजपा का 2022 का सत्ता पाने का सपना अधूरा रह जाएगा,(बलवीर तलवाड़)

उत्तराखंड: भाजपा का 2022 का सत्ता पाने का सपना अधूरा रह जाएगा,(बलवीर तलवाड़)
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

बी जे पी ने मुख्यमंत्री को बदल कर 2022 को बचाने का प्रयास तो किया है । इसका फायदा बी जे पी को नही मिलने वाला जनता सब जानती है जनता पिछले चार साल का रिकार्ड देखकर ही वोट करेगी उत्तराखण्ड को चाहिये इच्छाशक्ति वाली सरकार जो बेरोजगार युवकों युवतियों को रोजगार दे सके , शिक्षा में सुधार कर सके , स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर सके , किसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा सके , किसानों को बागवानी से जोड़कर खेती का व्यवसाईकरण कर सके पर्वतीय छेत्रों में लघु उद्योगों की स्थापना कर सके भेड़पालन को बढ़ावा देकर ऊन उधोगों की स्थापना कर सके जो उत्तराखण्ड में जडी बूटी आधारित उधोगों की स्थापना कर सके । नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगा सके । उत्तराखण्ड सोने की चिड़िया है यदि यहां के संसाधनों का अच्छे से उपयोग हो तो उत्तराखण्ड राज्य बिना केंद्र की सहायता के विकसित प्रदेश बन सकता है लेकिन पिछले 20 वर्षों में बी जे पी व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री बदलने का रिकार्ड तो कायम किया है परंतु जनता की भावनाओं को आज तक भी नही समझ पाय की उत्तराखण्ड की जनता क्या चाहती है पिछले 20 वर्षो में दोनों सरकारों ने उत्तराखंड का विकास तो नही कर पाए परन्तु अपने विधयकों व कार्यकर्ताओं का भरपूर विकास किया है । जनता जागरूक हो गई है अपने अच्छे बुरे का सब समझने लगी है । भारतीय अन्त्योदय पार्टी देगी स्थिर सरकार जो पूरे पांच वर्ष सरकार चलाएगी और वो करके दिखाएगी जो पिछले 20 वर्षों में नही हुआ ।
आप सबसे आग्रह है कि आगामी आने वाले 2022 के चुनावों में सोच समझकर वोट करें ।
जय अन्त्योदय

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में तहसील कार्यालय पहुंचकर मौजूद पटवारी मनोज रावत को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।

Sat Mar 13 , 2021
लालकुआं अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित छठ पूजा स्थल के पास नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में आज क्षेत्रवासी एवं पूर्वांचल समाज के लोग मुखर हो उठे उन्होंने नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में तहसील कार्यालय पहुंचकर […]

You May Like

advertisement