उत्तराखंड: भाजयुमो 13 जिला केंद्रों में आयोजित करेगा सैनिक सम्मान।

उत्तराखंड: भाजयुमो 13 जिला केंद्रों में आयोजित करेगा सैनिक सम्मान।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने बैठक की अध्यक्षता की उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर होने वाले राज्य स्तरीय सैनिक सम्मान कार्यक्रम की तैयारी पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। श्री कुन्दन लटवाल ने कहा कि आगामी 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड प्रदेश के 13 जिला केंद्रों पर सैन्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमे शहीद सैनिको और उनके परिजनों को सम्मानित करने का कार्य करेगा।
कुन्दन लटवाल ने कहा मजबूत नेतृत्व का असर देश में साफ देखा जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र पूरी तरह सुरक्षित है। इनके नेतृत्व में सेना का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है। मोदी जी ने साफ संदेश दिया है कि परिस्थिति चाहे जो भी हो, देश की स्वाभिमान से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश की अस्मिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में मोर्चा के सभी नेता/कार्यकर्ता जुट जाएं।

कुन्दन लटवाल ने बताया की सैनिक सम्मान कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प एवं सफल नीतियों के लिए प्रस्ताव पारित करना और उपरोक्त प्रस्ताव जिला अधिकारी से माननीय प्रधानमंत्री  को भेजना।

3 अप्रैल से 7 अप्रैल प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम का समापन 7 अप्रैल को होना है। बैठक में 13 जिलों में सैनिक सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रदेश के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई। जो कि निम्नवत है। 3 अप्रैल उधमसिंहनगर संयोजक सागर गोयल, 4 अप्रैल टिहरी संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल,4 अप्रैल महानगर संयोजक हरजीत सिंह, 4 अप्रैल देहरादून संयोजक चंद्रप्रकाश तिवारी, 4 अप्रैल हरिद्वार संयोजक विपुल मेंदुली, 5 अप्रैल को उत्तकाशी संयोजक दिव्य राणा, 6 अप्रैल पौड़ी संयोजक शीतल जोशी, 6 अप्रैल रुद्रप्रयाग संयोजक कन्हैया रेवड़ियां, 6 अप्रैल चमोली सुधीर जोशी, 6 अप्रैल बागेश्वर संयोजक राजेन्द्र नेगी, 6 अप्रैल चंपावत संयोजक विपिन पांडे, 7 अप्रैल पिथौरागढ़ संयोजक रंजन बर्गली, 7 अप्रैल नैनीताल संयोजक रवि पाल, कुन्दन लटवाल ने कहा 30 मार्च को सभी जिला संयोजकों को आपने अपने जिला केंद्रों पर प्रवास करेंगे और कार्यक्रम की तैयारियां करेगें।

बैठक में प्रदेश महामंत्री  रंजन बर्गली, प्रदेश महामंत्री  हरजीत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष  विपुल मेंदुली, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सागर गोयल प्रदेश मंत्री रवि पाल, विपिन पांडे, सुधीर जोशी दिव्य राणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित नारंग, आई टी सेल हेड करुण दत्ता और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sat Mar 27 , 2021
उत्तराखंड: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देशप्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार।  प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश शनिवार को अपने हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के तहत मेला नियंत्रण भवन सीसीआर पहुंचे। उन्होंने मेलाधिकारी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ […]

You May Like

advertisement