उत्तराखंड:ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या पहुँची 133, अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 133 पहुंच गई है। राज्य में इस बीमारी के 11 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि नौ मरीज इलाज के बाद ठक होकर घर गए हैं। सबसे अधिक 83 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। जबकि हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 19 दून में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य अस्पतालों में भी इक्का दुक्का मरीज भर्ती हैं।
हर आयु वर्ग में घट रहा संक्रमण
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामलों में आ रही कमी का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है और हर आयु वर्ग में मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से मौत के आंकड़ों में भी मामूली कमी आई है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

दून के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मामलों की पुष्टि होने लगी है। मंगलवार को दून के अस्पतालों में पांच मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है। दून अस्पताल के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि एक 54 वर्षीय मरीज में कल्चर जांच के बाद फंगस की पुष्टि हुई है। मरीज का टास्क फोर्स अध्यक्ष डा. नारायणजीत सिंह, सचिव डा. विकास सिकरवार की देखरेख में उपचार चल रहा है। दवाई एवं इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था है। उधर, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सीपीआरओ भूपेंद्र रतूडी ने बताया कि अस्पताल में दस मरीज भर्ती है। जिनमें से तीन में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। ईएनटी की एचओडी डा. तृप्ति ममगाई की देखरेख में उपचार चल रहा है। एक मरीज की सर्जरी करनी पड़ी है। उधर, कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि एक मरीज में पुष्टि हुई है, वह एम्स ऋषिकेश रेफर हो गये हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:आज मुख्यमंत्री करेगें ऋषिकेश में बने पाँच सौ बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ

Wed May 26 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। डीआरडीओ की ओर से आईडीपीएल मैदान में बने पांच सौ बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को करेंगे। इस कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण भेजा गया है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement