उत्तराखंड: रक्तदान शिविर का आयोजन दून वैली व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया

उत्तराखंड: रक्तदान शिविर का आयोजन दून वैली व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया,
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद रावत
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून : – 20 सितम्बर
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल रजि. के अध्यक्ष पंकज मैसोन जी के नेत्रत्व मे युवा इकाई द्वारा स्थानीय मिशन स्कूल पलटन बाज़ार मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया व्यापार मंडल द्वारा शिविर का प्रारम्भ प्रात:11 बजे व्यापार मंडल ने किया जो की सायं 5 बजे तक चला।
इस शिविर मे 154 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
रक्त दान शिविर मे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि मेयर माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी, राजपुर विधायक खजान दास जी व्यापार मंडल के चारो मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वी राज चौहान जी, श्री प्रीतम पंवार जी, श्री अशोक वर्मा, श्री विजय बागा जी एवं पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र कटारिया और श्री सुरेन्द्र सिंह भिष्ट जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा एवं आये हुए सभी अतिथियों के साथ दीप जलाकर रक्त दान शिविर की शुरुवात की।
रक्त दान शिविर मे जिलाधिकारी महोदय डॉ राजेश कुमार जी द्वारा भी सर्वप्रथम आकर रक्त दान किया गया जोकि बहुत ही अच्छा सन्देश उनके द्वारा जनता को दिया गया उनके साथ ही एस.पी रूरल स्वतंत्र कुमार जी एवं कई अन्य पुलिस कर्मियों ने भी इस रक्त दान शिविर मे भाग लिया और रक्त दान करके इस कार्यक्रम मे अपना पूर्ण सहयोग और योगदान दिया जिसके लिए व्यापार मंडल इनका आभारी हैं।
इस रक्त दान शिविर मे श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ जी भी मौजूद रहे जोकि शहीद मैजर चित्रेश बिष्ठ के पिताजी भी हैं शहीद मेजर चित्रेश बिष्ठ जी ने जो बलिदान दिया उसके लिए हम सब सदैव ऋणी रहेंगे इस अवसर पर उनके पिता जी को हमारे व्यापार मंडल के रक्त दान शिविर मे आये व्यापार मंडल द्वारा उन्हें सम्रद्धी चिह्न देकर सम्मानित किया गया और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ठ जी को भावभीनी श्रधांजलि दी।

   इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा व्यापार मंडल के द्वारा किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि मानव कल्याण के लिए रक्त दान बहुत जरुरी हैं एवं दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल द्वारा जो रक्त दान शिविर लगाकर जो पहल की गई यह बहुत ही सराहनीय हैं इस तरह से प्रेरणा लेकर और संस्थाओ को भी समय समय पर रक्त दान शिविरों का आयोजन किये जाने की आवश्यकता हैं ताकि जरुरतमंदो को समय समय पर रक्त की सहायता मिल सके । 
 इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर आम जनता से यह आह्वान किया की इस तरीके के आयोजनों में जनता अपनी भागीदारी करे क्योंकि रक्त दान महादान हैं ।
   इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा एवं व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा एवं पृथ्वीराज चौहान एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने रक्त दाताओ को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर एवं प्रश्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
   मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान ने कहा की यह व्यापार मंडल द्वारा अति उत्तम कार्य मानव जगत के कल्याण एवं जीवन रक्षा हेतु किया जा रहा हैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी द्वारा जिस प्रकार पुरे प्रदेश मे जगह जगह इस प्रकार के रक्तदान शिविर कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं वह सराहनीय हैं ।

   मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा की इस प्रकार के रक्तदान शिविरों के माध्यम से असंख्य लोगो को जीवन दान मिलता हैं यह कार्य सबसे उत्तम हैं व्यापार मंडल को शुभकामनाये इस उम्मीद के साथ की यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और मानव जीवन की रक्षा की जाती रहेगी ।

  मुख्य संरक्षक प्रीतम सिंह पंवार कहा की रक्त दान सबसे बड़ा दान हैं किसी का जीवन बचाए जाने के लिए सबसे सर्वोत्तम काम हैं सभी के खून का रंग लाल हैं परमात्मा ने कोई भेद भाव नहीं रखा व्यापार मंडल के इस कार्य की मैं सरहाना करता हूँ। 
  पंकज मैसोन जी द्वारा बताया गया किइस अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर एवं साथ ही शाल उढ़ाकर एवं साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उन्होंने अपने संबोधन मे कहा की जिस जिस व्यक्तियों द्वारा रक्त दान शिविर मे रक्तदान किया गया है उसका व्यापार मंडल सदैव आभारी रहेगा ।
  व्यापार मंडल द्वारा आये हुए अतिथियों को जिसमे वशिष्ठ अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा , राजपुर विधायक खजान दास, व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान , अशोक वर्मा , प्रीतम सिंह पंवार, विजय बग्गा तथा अतिथि रविन्द्र कटारिया , संतोख नागपाल , संजय कुकरेजा , प्रवीण कुकरेजा सुनील बांगा  आदि का भी पटका पहनाकर सम्मान किया गया 
  इसके साथ ही विशेष तौर पर पधारे 128 बार रक्त दान करने वाले योगेश अग्रवाल एवं अनिल वर्मा जिन्होंने 139 बार अपने रक्त का दान किया और अमूल्य जीवन को बचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह की। उनका भी पधारने पर विशेष सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।
  प्रेम नगर , पटेल नगर , पलटन बाज़ार , डिस्पेंसरी रोड , कारगी चौक , मच्छी बाज़ार एवं तपोवन बाज़ार शहर के विभन्न हिस्सों से आये हुए व्यापारियों ने इस रक्त दान शिविर मे अपनी भागीदारी निभाई ।
  इस अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान , अशोक वर्मा , प्रीतम सिंह पंवार, विजय बग्गा, सुशील अग्रवाल ,अध्यक्ष पंकज मैसोन, युवा अध्यक्ष मनन आनंद , मनीष मोनी , दिव्य सेठी , नितेश मल्होत्रा , मोहित मेहता जितेन्द्र तनेजा , शेखर फुलारा, अमरदीप  सिंह पटेल नगर, दीपू नागपाल मच्छी बाज़ार , पुनीत सहगल प्रेम नगर , हेम रस्तोगी कारगी चौक , भुवन पालीवाल तपोवन, अंकित वासन , पंकज डीडान , जसपाल छाबड़ा , केवल कुमार , सुरेश गुप्ता , विनय नागपाल , विनीत मिश्रा , राशिद खान , हरीश विरमानी , सनी कुमार , तीर्थ अरोड़ा , राशिद, सुनील बांगा आदि रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया सभा मे रक्त दान शिविर मे लगभग 154 यूनिट रक्तदान किया गया । सभा मे उपस्थित सभी आमंत्रित गणों का व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील अग्रवाल द्वारा रक्त दान शिविर मे पधारने पर आभार व्यक्त किया गया । 

                                                                                             धन्यवाद

                  अध्यक्ष पंकज मैसोन                            युवा अध्यक्ष मनन आनंद 
                 दून वैली महानगर उधोग                         दून वैली महानगर उधोग         
                  व्यापार मंडल देहरादून                           व्यापार मंडल युवा इकाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड: नैनीताल के शेरवुड स्कूल के 6 छात्र हुए हादसे के शिकार

Mon Sep 20 , 2021
उत्तराखंड: नैनीताल के शेरवुड स्कूल के 6 छात्र हुए हादसे के शिकार,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक काशीपुर: उत्तराखंड के बाजपुर में एक सड़क हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हाे गए हैं। सभी छात्र दिल्ली निवासी हैं।जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में हुए सड़क हादसे में […]

You May Like

advertisement