उत्तराखंड: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाए

उत्तराखंड: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाए।
जफ़र अंसारी

आज दिनांक 22 9 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय व एएसपी/छेत्रधिकारी लालकुआ महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में गठित एन्टी ड्रग्स की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सुभाष नगर वेरियर के पास से 72 अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ समय 1735 बजे मय बाहन संख्या uk06AS 5583 मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया

उक्त के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 316/2021धारा 8/22/60 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया

नाम पता अभियुक्त संजय कश्यप उम्र 19 वर्ष पुत्र कल्लू कश्यप निवासी वार्ड नम्वर 11टीचर्स कालोनी थाना किच्छा UDN

गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार

आरक्षी तरुण मेहता
आरक्षी गंगा सिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट इन दिनों नशेड़ियों एवं शराबी का अड्डा

Thu Sep 23 , 2021
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट इन दिनों नशेड़ियों एवं शराबी का अड्डा फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद फारबिसगंज हाईस्कूल रोड़ स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट इन दिनों नशेड़ियों एवं शराबी का अड्डा बन चुका है।जिससे आसपास रहने वाले लोगो समेत डायट प्रशिक्षण संस्थान में कार्य करने वाले कर्मी का […]

You May Like

advertisement