उत्तराखंड:CBSE परिणाम घोषित, 99.37 प्रतिशत ने पास की परीक्षा,लड़कियों ने मारी बाजी


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 का देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के रोल नंबर जारी कर दिये थे। बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रोल नंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं रोल नंबर को ऑफिशियल वेबसाइट, cbseit.in पर जारी किये हैं। सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में एकेडेमिक सेशन 2020-21 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर 2021 देख सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 आज दोपहर दो बजे जारी किया गया। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड ने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इसलिए बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। अब बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा रोल नंबर फाइंडर नामक एक ऑनलाइन सुविधा बनाई गई है। जिसकी मदद से छात्र रोल नंबर देख सकते हैं।
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा करते हुए कहा था कि आज 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा। बता दें, छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम को कई प्लेटफार्मों पर होस्ट किया। ताकि छात्र अपने परिणाम आसानी से देख सकें। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना मुश्किल है। आमतौर पर, हर साल लगभग 15 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।
इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं, चूंकि COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है।
CBSE 12वीं रिजल्ट 2021: जानिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट के बारे में
एक प्राइवेट उम्मीदवार को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसने सेकंडरी / सीनियर सेकंडरी पास किया है. सीबीएसई ने कहा है कि नियमित स्कूल के उम्मीदवार अपने स्कूल से ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे।
CBSE Result 2021: ऐसे चेक करें स्कोर
– CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार के नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
– उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा, परिणाम पर क्लिक करना होगा और पूछे गई जानकारी को भरना होगा।
– CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, कक्षा 11वीं में अंतिम परीक्षा प्रदर्शन और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के परिणामों पर आधारित होगा।
इस वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें, 10वीं-12वीं के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स, माता- पिता का नाम भरना होगा। कक्षा 10 के छात्रों को अपना रोल नंबर प्राप्त करने के लिए अपने माता और पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी। छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना स्कूल कोड चेक कर सकते हैं।
CBSE 12वीं का रिजल्ट 2021: यहां चेक करें
– results.gov.in
– cbseresults.nic.in
– digilocker.gov.in, DigiLocker app
– UMANG app
– cbse.gov.in
10वीं कक्षा के लिए ऐसे जानिए रोल नंबर
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 3- अब “Search Data” पर क्लिक करें।
स्टेपप 4- मांगी गई जानकारी भरें. रोल नंबर आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ऐसे जानिए 12वीं कक्षा के लिए रोल नंबर
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि और स्कूल कोड दर्ज करें।
स्टेप 3- अब “Search Data” पर क्लिक करें।
स्टेपप 4- मांगी गई जानकारी भरें. रोल नंबर आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
सीधे रोल नंबर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
31 तक घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 31 जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर देगा। बोर्ड में इन दिनों रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों के 9वीं, दसवीं और 11वीं के अंकों को देखकर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी। इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:CM धामी का औचक निरीक्षण, निर्माण में मिली कमियां, डीएम को दिए जाँच के आदेश

Fri Jul 30 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीडा भवन का औचक निरीक्षण किया। इस भवन में दरार एवं सीलन की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्माण कार्य की शीघ्र जाँच करने के निर्देश दिये।क्वालिटी में कमी पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement