उत्तराखंड: श्रद्धापूर्वक मनाई गई चैत्र महीने की संग्राद

उत्तराखंड: श्रद्धापूर्वक मनाई गई चैत्र महीने की संग्राद
देहरादून सेवा सिंह मठारू

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई चैत्र महीने की संग्रांद
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चैत्र महीने की संग्रांद कथा – कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई नानक शाही संम्बत 553 के अनुसार नये साल के आगमन की ख़ुशी में संगत को कमेटी की तरफ से बहुत बहुत वधाईयां |
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ” बाबा विख देखिआ संसार “का गायन गायन किया l गुप्त परिवार द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये, भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द “सतगुरु दया करे सुखदाता हम लावे आपन पाली “एवं भाई देवेंदर सिंह जी हज़ूरी रागी गुरुद्वारा पटेल नगर वालों ने शब्द “देहो दर्श सुख दातिया, मैं गल विच लेहो मिलाये जिओ “का गायन कर संगत को निहाल किया l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि प्रभु को एक क्षण के लिये भी नहीं भूलना चाहिए, क्यूंकि संसार में उन्हीं का आना सफल माना जाता है जो प्रभु के गुण गायन करते हैं, प्रभु कण कण में विराजमान है l
मंच का संचालन सेवा सिंह मठारू ने किया, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह राजा, दीदार सिंह , अरविंदर सिंह, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह सपल, भूपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा मंडल के लुधियाना - ब्यास - जालंधर रेलखंड का किया वार्षिक निरीक्षण | लुधियाना, जालंधर सहित इस खंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लिया जायजा|

Sun Mar 14 , 2021
महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा मंडल के लुधियाना – ब्यास – जालंधर रेलखंड का किया वार्षिक निरीक्षण | लुधियाना, जालंधर सहित इस खंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लिया जायजा| 14 मार्च फिरोजपु{ कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} Read Article 🔊 Listen to this Share […]

You May Like

advertisement