उत्तराखंड: श्रद्धा पूर्वक मनाया गया शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस,

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस

गुरुद्वारा परिसर मे जरुरतमंदों को 100 कम्बल वितरित किये I

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त  बाजार देहरादून के तत्वावधान में बाबा दीप सिंह का जी का जन्म दिवस कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरुद्वारा परिसर मे जरुरतमंदों को 100 कम्बल वितरित किये I

   प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द " पुता माता की आशीष, व सतगुरु तुमरे काज सवारे" का गायन किया,हैड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कथा करते हुए कहा कि बाबा दीप सिंह जी ने गुरु साहिब जी के आदेशों  की पालना करते हुए सारा जीवन व्यतीत किया, 18 साल की उम्र में अमृत पान किया गुरु गोविंद सिंह जी के हुकम को मानते हुए अपने गांव के इलाकों में धर्म का प्रचार किया, तखत श्री दमदमा साहिब जी में गुरु गोविंद सिंह जी को हुकम को मानते हुए भाई मनी जी ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समरूप तैयार किए वहां बाबा दीप सिंह जी को साही-कलम वह कागज उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी सौंपी, बाबा दीप सिंह जी ने वहीं रहकर सिखी का प्रचार किया अपने हाथों से गुरु ग्रंथ साहिब जी के सवरूप तैयार किए तथा अलग-अलग तख्तों पर प्रकाश के लिए भेजे गए, अपने बुजुर्ग की उम्र में बाबा दीप सिंह जी ने श्री हरमंदिर साहिब जी की होती हुई बेअदबी अपने सिर की कुर्बानी देकर बंद करवाई ।।
  भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की,सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी व सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों को बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस की बधाई दी गई,सरदार दविंदर सिंह जी भसीन ने कहा कि 5 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे से 11:30 बजे तक शुकराना समागम सजाया जा रहा है जिसमें सभी अपने परिवारों समेत आकर के गुरु महाराज की खुशी प्राप्त करें ,आई संगत को प्रबंधक कमेटी की और से बधाई दी, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया।।

डी ए वी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा जरूरतमंदों के लिए इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग से कम्बलो का वितरण किया गया।। डीएवी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह पसरीजा व सरदार दविंदर सिंह जी मान वरिष्ठ उपाध्यक्ष व गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन ,सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव,सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार देवेंद्र सिंह जी भसीन,गुरप्रीत सिंह जी जोली, सतनाम सिंह जी,राजेंद्र सिंह जी राजा, सरदार मंजीत सिंह जी दलबीर सिंह जी कलेर,आदि के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को सर्दियों से बचने के लिए कम्बलो का वितरण किया गया।।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हल्द्वानी पहुँचे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट,रेलवे भूमि का लिया जायजा,

Fri Jan 27 , 2023
स्लग- हल्द्वानी पहुँचे सुप्रीम कोर्ट के वकील, रेलवे भूमि का लिया जायज़ारिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर- उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण में बीती 5 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर ने रोक लगाते हुए 7 फरवरी को सुनवाई करने का फैसला […]

You May Like

Breaking News

advertisement