उतराखंड: उत्साह पूवर्क मनाया गया नानकशाही नया सम्बत 554!

उत्साह पूर्वक मनाया गया नानकशाही नया सम्बत 554
(विधायक सविता कपूर ने गुरूद्वारे साहिब मत्था टेक लिया गुरु जी का आशीर्वाद )
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान मे नानकशाही नया सम्बत 554 की आरम्भता एवं चैत महीने की संग्रान्द के उपलक्ष्य मे उत्साह तथा श्रद्धा पूर्वक कथा – कीर्तन का आयोजन किया गया l नव निर्वाचित विधायक श्रीमति सविता कपूर ने इस अवसर पर मत्था टेक गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया l
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ” चैत गोविन्द आराधीये होवे अनंद घना “का गायन किया, रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि जीवन मे शुभ गुंणो के बिना जीवन व्यर्थ है, अच्छे गुण ही मनुष्य को जीवत रखते हैँ l चैत महीने मे संगत के साथ जुड़ कर प्रभु की भक्ति करने का बहुत लाभ मिलता है l जो प्रभु के साथ मिलाप कर लेते हैँ उनका जीवन सफल माना जाता है l
भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द “जो तुध भावे सो परवान मन तन तुहे आधारी “का गायन कर संगत को निहाल किया l नव निर्वाचित विधायक श्रीमति सविता कपूर को गुरु घर से शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l उन्होंने नानकशाही नव सम्बत 554 की बधाई देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आप के सहयोग से मिली है उसे ईमानदारी से निभाउँगी l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह भसीन, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित थे l अतुल कपूर एवं अमित पांडे को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया l
मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर प्रसाद छका l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजि:का 58वां स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया</em>

Mon Mar 14 , 2022
फिरोजपुर 14 मार्च 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजि: का 58वां स्थापना दिवस सभा के अध्यक्ष पंडित प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में स्थानिय भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी में मनाया गया जिस्में पंडित लेखराज त्रिपाठी जी द्वारा मंत्र उच्चारण उपरांत हवन यज्ञ किया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement