उत्तराखंड:- केंद्र का उत्तराखंड को एक और बड़ा तोहफा, अब घन्टों का सफर मिनटों में तय होगा,

उत्तराखंड:- केंद्र का उत्तराखंड को एक और बड़ा तोहफा, अब घन्टों का सफर मिनटों में तय होगा,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून : जून 2013 में केदारनाथ में आई भीषण बाढ़ के बाद सरकार चारधाम यात्रा के सभी मार्ग सुदृढ़ कर रही है। जहां कहीं भी ट्रैफिक जाम की शिकायत थी उन सभी स्थानों को दुरुस्त किया जा रहा है। यह परियोजना भी उस योजना का एक अंग है। बता देें की आने वाले समय मे चारधाम यात्रा बहुत ही सुगम हो जाएगी। यात्रियों को मीलों का सफर कम तय करना पड़ेगा।
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की मंजूरी के बाद केंद्र से उत्तराखंड राज्य को एक और तोहफ़ा मिला है। अब बदरीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए रुद्रप्रयाग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार दोनों धामों को जोड़ने के लिए सड़क बना रही है, जिसमें 900 मीटर लंबी सुरंग की जरूरत होगी। ये उपलब्धि भी मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के कार्यकाल में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 248.52 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दे दी। 900 मीटर लंबी इस सुरंग को बनने में ढाई साल लगेंगे। इसके साथ ही अलकनंदा पर 200 मीटर लंबा एक पुल भी बनाया जाएगा।
सुरंग बनने के बाद तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग में 3 से 4 घंटे तक लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। अभी केदारनाथ से बदरीनाथ और बदरीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए सभी यात्रियों को रूद्रप्रयाग शहर के अंदर संकरी और भीड़ वाली सड़कों से होकर ही जाना पडता था।
करीब 10 हजार कार प्रतिदिन (पीसीयू) की क्षमता वाली इस सुरंग में आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते होंगे। खास बात यह है कि परियोजना के लिए न तो पर्यावरण विभाग की अनुमति चाहिए और ना ही भूमि अधिग्रहण की क्योंकि अधिकतर भूमि वन विभाग की है। उत्तराखंड सरकार इसके लिए अपनी सहमति पहले ही दे चुकी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जूरी इंटरनैशनल ब्यूटी एकैडमी में एडमीशन शुरू-

Wed Jan 20 , 2021
जूरी इंटरनैशनल ब्यूटी एकैडमी में एडमीशन शुरू- संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान देना : डायरैक्टर शैफाली गुप्ता मोगा, 20 जनवरी (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा ) : शहर के मोगा-लुधियाना जी.टी.रोड पर जी.के.प्लाजा बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित मालवा की प्रमुख संस्था जूरी इंटरनैशनल […]

You May Like

advertisement