उत्तराखंड:चार धाम यात्रा: 15 जून से चार धाम यात्रा खोलने की खबर गलत, सतपाल महाराज ने किया खंडन


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड में 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किए जाने की खबरों को विराम देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी समाचारों को भ्रामक करार दिया। उन्होंने साफ किया कि अभी इस मामले में कोई फैसला लिया ही नहीं गया है। न ही कोई बैठक हुई है और न ही यात्रा 15 जून से शुरू किए जाने को लेकर कोई बयान दिया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरों को उन्होंने सिरे से नकारते हुए इन्हें भ्रामक करार दिया। सोमवार को सोशल मीडिया में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति का जमकर प्रचार हो रहा था। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रणम के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया था।
हालांकि मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोलने की अनुमति दी थी। चारधाम यात्रा शुरू करने से जुड़ी ऐसी भ्रामक और गलत खबरों का संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा अभी शुरू नहीं हो रही है।  कहा कि भले ही प्रदेश में कोरोना केसों में कमी आई है, लेकिन यात्रा को शुरू करने का फैसला सोच समझकर ही लिया जाएगा ताकि भविष्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मई महीने में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट तय समय पर ही खोले गए हैं।  उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलाें को देखते हुए 2021 में भी चारधाम यात्रा को स्थगित करते हुए यात्रा पर पूर्ण रोक लगाने के साथ ही मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की अनुमित तो दी, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट लगातार लोगो की सेवा में

Tue Jun 8 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्टजॉर्नलिस्टसेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट लगातार लोगो की सेवा मेंसेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से लगातार आज 1महीना 3 दिन लंगर प्रसाद की सेवा रात्रि 8:00 बजे हनुमान मंदिर गोरख पार्क बाबरपुर रोड पर निरंतर जारी रहीलखपत्ती हलवाई और वशिष्ठ जी ने स्वयं प्रस्तुत […]

You May Like

advertisement