उत्तराखंड:-छत्रा कुण्ड बर्फ की मोटी चादर में तब्दील,पर्यटक पहुँचे छत्रा कुण्ड,

उत्तराखंड:-छत्रा कुण्ड बर्फ की मोटी चादर में तब्दील,पर्यटक पहुँचे छत्रा कुण्ड,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

औली में फरवरी की सर्दी का सितम, बढ़ती ठंड के चलते छत्रा कुण्ड (तालाब) का पानी हुआ पाले में तब्दील! बर्फ की मोटी चादर से ढका कुण्ड।औली में एक बार फिर बढ़ा सर्दी का सितम अपने चरम पर पहुंच चुका है, जहां औली में बर्फ पिघल चुकी है वहीं अब यहां पानी की बूंद बूंद पूरी तरह से जमी हुई नजर आ रही है तो वही औली से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्रा कुंड भी पूरी तरह से जमकर बर्फ में तब्दील हो चुका है छत्रा कुंड के ऊपर इतनी मोटी बर्फ की परत बन गई है मानो यहां कोई तालाब ही ना हो तो वही औली से जोशीमठ बहने वाले नाले में भी जगह-जगह पानी पूरी तरह से जमा हुआ नजर आ रहा है बड़ी-बड़ी सिक की आकार में पाले नजर आ रहे हैं फरवरी शुरू होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर सर्दी का सितम आपने सातवें आसमान पर पहुंच चुका है जहां रात में तापमान माइनस -5 तक लुढ़क रहा है वही जगह-जगह लोग अलाव के सहारे सर्दी से राहत पाते नजर आ रहे हैं हालांकि पर्यटक औली से छत्रा कुण्ड तक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं और पर्यटक इन नजारों को निहार भी रहे हैं,
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशासन की सतर्कता के कारण आज फिरोजपुर में अमन शांति से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम हुआ : संपन्न

Wed Feb 3 , 2021
प्रशासन की सतर्कता के कारण आज फिरोजपुर में अमन शांति से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम हुआ : संपन्न 03.02.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता) भाजपा फिरोजपुर शहर से वार्ड नंबर 05 से श्रीमती कविता बजाज धर्मपत्नी श्री देवेंद्र बजाज (इंचार्ज लोकल बॉडी सेल पंजाब)ने अपना नामांकन पत्र […]

You May Like

advertisement