उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत आज दौरे पर,प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम स्टे का करेंगे निरीक्षण,

उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत आज दौरे पर,प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम स्टे का करेंगे निरीक्षण,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वह 27 जनवरी को 12ः20 बजे हेलीकॉप्टर से चमोली से प्रस्थान कर 12ः45 बजे हरड़ा हेलीपैड अल्मोड़ा पहुंचेंगे। एक बजे कार्यक्रम स्थल हरड़ा पहुंच कर स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दो बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 2ः10 बजे हरड़ा हेलीपैड से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 2ः30 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचकर 2ः40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 जनवरी को 3ः30 बजे से 4ः15 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 4ः15 से 4ः30 बजे तक पत्रकार वार्ता करेंगे। 4ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर हिमालयन बंग्लो निकट होली एंजिल पब्लिक स्कूल के पास प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे का निरीक्षण करेंगे। 5ः20 बजे वहां से प्रस्थान कर 5ः40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 28 जनवरी को सुबह नौ बजे पारंपरिक ऐपण कला से जुड़ी प्रदेश की बेटियों से संवाद करेंगे।
9ः35 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः45 बजे विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंच कर 9ः45 से 11 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 11 बजे विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से प्रस्थान कर 11ः10 बजे नव सृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 12ः45 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 12ः55 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंच कर एक बजे आर्मी हेलीपैड अल्मोड़ा से चैखुटिया हवाई पट्टी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। 
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने सड़कों के लिए वित्तीय मंजूरी दी,

Wed Jan 27 , 2021
उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने सड़कों के लिए वित्तीय मंजूरी दी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय मंजूरी दी है।गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो मोटर मार्गों के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए 34.40 लाख की मंजूरी दी […]

You May Like

Breaking News

advertisement