उत्तराखंड: कांगेस के प्रकोष्ठ विभागों का होगा पुर्नगठन, राहुल गांधी को उत्तराखंड बुलाने की तैयारी

उत्तराखंड: कांगेस के प्रकोष्ठ विभागों का होगा पुर्नगठन, राहुल गांधी को उत्तराखंड बुलाने की तैयारी!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। कांग्रेस उत्तराखंड में छह माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन स्तर पर और बदलाव की तैयारी में है। भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक समेत बड़ी संख्या में विभाग-प्रकोष्ठों के पुनर्गठन की तैयारी है। पुनर्गठन के बाद हर विभाग और प्रकोष्ठ का सम्मेलन होगा। ऊपर से नीचे सांगठनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के बाद आगामी नवंबर या दिसंबर माह में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी उत्तराखंड आने का न्योता दिया जाएगा। कांग्रेस उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी ‘करो या मरो’ के अंदाज में कर रही है।
पार्टी नेतृत्व प्रदेश संगठन में बड़े फेरबदल को अंजाम दे चुका है। बीती 22 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गणेश गोदियाल की ताजपोशी हो चुकी है। गोदियाल को प्रदेश संगठन में अपनी पसंद के नेताओं को अहम दायित्व देने की छूट दी गई है। गोदियाल प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन और प्रदेश महामंत्री संगठन के रूप में नई नियुक्तियां कर चुके हैं।

सैन्य परिवारों पर नजर
पार्टी में बदलाव का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। अब विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों में फेरबदल की कवायद को अंजाम दिया जा रहा है। चुनावी समीकरणों और विभागों व प्रकोष्ठों की सक्रियता बढ़ाने के लिए नए पदाधिकारियों को बैठाने की रणनीति है। पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समेत करीब एक दर्जन प्रकोष्ठों और विभागों का पुनर्गठन करेगी।
दरअसल, उत्तराखंड सैनिक बहुल राज्य है। ऐसे में पार्टी की मंशा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ को ज्यादा सक्रिय करने की है। प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे, ताकि पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों को लुभाया जा सके। करीब 150 निष्कासितों की होगी वापसी पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न कारणों या अनुशासनहीनता के मामलों को लेकर निष्कासित किए गए नेताओं की पार्टी में दोबारा वापसी होगी।

गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में ऐसे करीब 150 नेता हैं। इनकी वापसी की राह तैयार की जा रही है। कुमाऊं मंडल में परिवर्तन यात्रा का पहला चरण सोमवार को समाप्त हो चुका है। एक-दो दिन में निष्कासितों की वापसी के लिए कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी चार सदस्यीय हो सकती है।
अनुशासन समिति को मिलेगा अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष का पद इस वक्त खाली चल रहा है। समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का निधन हो चुका है। अध्यक्ष समेत नई समिति के गठन के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी हाईकमान को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अध्यक्ष व समिति की घोषणा हाईकमान के स्तर से होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:शिक्षक पर्व उद्घाटन समारोह में छात्रों एवं शिक्षकों में उत्साह" सेवा सिह मठारू

Tue Sep 7 , 2021
” शिक्षक पर्व उद्घाटन समारोह में छात्रों एवं शिक्षकों में उत्साह“सेवा सिह मठारू केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में शिक्षक पर्व के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 7-9-2021 को प्रातः 10:30 a.m. पर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शिक्षा पर्व का वर्चुअल मोड से उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में […]

You May Like

Breaking News

advertisement