उत्तराखंड: कोरोना अपडेट, कोरोना फिर डरा रहा है, हल्के में ले रहे है लोग।

उत्तराखंड: कोरोना अपडेट,
कोरोना फिर डरा रहा है, हल्के में ले रहे है लोग।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून- देश के साथ ही राज्य में भी एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश में आज कोरोना के 257 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 99915 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 67 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 94983 मरीज ठीक हो चुके हैं।

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 257 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 126 ,हरिद्वार से 73, नैनीताल जिले से 12, उधमसिंह नगर से 10 ,पौडी से 15 , टिहरी से 15, चंपावत से 03, पिथौरागढ़ से 0 3 ,अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 01 , रुद्रप्रयाग से 03 ,उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

जबकि राज्य में आज एक मरीज की मौत हुई। जबकि 67 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 99915 मरीजों में से 94983 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1484 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1709 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1339 है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरदह पुलिस 01 वांछित अभियुक्त, सरायमीर पुलिस तीन चोर व रौनापार पुलिस एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल । वही आजमगढ़ पुलिस जनपद मे शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 27 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही

Sat Mar 27 , 2021
सरायमीर पुलिस नेचोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त को किय गिरफ्तार       सरायमीर पुलिस श्रीमती उषा देवी पत्नी सुदर्शन कुमार निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0स0 41/2021 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 3 नफर अभियुक्तगण 1. आकाश […]

You May Like

advertisement