उत्तराखंड: देहरादून ने अल्मोड़ा को हराया, यूथ बॉलीबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन मैच…

यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्धघाटन मैच देहरादून ने अल्मोड़ा को हरा कर जीता।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैयर सुनील उनियाल गामा ने रिबन काट कर किया
19 वीं राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता पेवेलियन और परेड ग्राउंड में शुरू हो गई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन देगरादून द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता मैं बालक वर्ग मैं 15 एवं बालिका वर्ग मैं 10टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है., यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्धघाटन मैच देहरादून ने अल्मोड़ा को हरा कर जीता.
चौधरी अवधेश कुमार, अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहा हार जीत मायने नहीं रखती अनुशाशन से प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है।
मुख्यतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने खिलाडियों से अनुशासन से खेलने एवं नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया.
प्रतियोगिता मैं ऊधम सिंह ने नैनीताल को 25-21,25-20 से हराया देहरादून ने अल्मोड़ा को 25-8,25-19, पिथौरागढ़ ने चम्पावत को 25-27, 25 -17 25- 18 से जीता,चमोली ने ओ एम आई टी को 25 -23, 27 – 29, 25 – 14 से जीता,उत्तरकाशी ने बागेश्वर को 25 – 17,25 -19 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में चमोली ने उत्तरकाशी को 25 – 27,25 -12 एवं 25 – 13,, टिहरी ने नैनीताल को 25 – 12 ,25 -22 से हराया l मंच का संचलन श्री संजीव डोभाल जी ने किया। I
मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक सेवा सिंह मठारू, अध्यक्ष अवधेश चौधरी, सचिव हेम पुजारी, आशुतोष सेमवाल सयुंक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, देहरादून सचिव अजय उनियाल, नितिन वालिया , बॉबी खर्कवाल समन्वयक दीपक डंगवाल प्रदेश के सभी एसोसिशन के अध्यक्ष सचिव व कोच व मैनेजर मौजूद थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीमांत ज़िले में कुकिंग गैस का संकट गहराता जा रहा है, इन क्षेत्रों में तीन सप्ताह से नही पहुँची गैस,

Fri Nov 26 , 2021
पिथौरागढ़ : सीमांत जिले में कुकिंग गैस का संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तीन सप्ताह से गैस का वितरण नहीं हुआ है, जिससे लोग लकडिय़ों पर खाना बनाने को मजबूर हो गए हैं। जनमंच ने मुख्यमंत्री को  उनके गृहक्षेत्र का हवाला देते हुए शीघ्र गैस संकट दूर किए जाने […]

You May Like

advertisement