उत्तराखंड: देहरादून एसडीएम द्वारा पलटन बाजार में रुके हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूर्ण करने को कहा,

प्रेस विज्ञप्ति

विषय- एडीएम द्वारा पलटन बाजार में रुके हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य जल्द से निपटाए जाए।/ पंकज मैसोन

आज दिनांक 26/09/2021 को पलटन बाजार में रुके हुए स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण एडीएम द्वारा खुद आकर पलटन बाजार में किया और साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को वही बुलाकर बचे हुए सभी अधूरे काम 06/10/2021 से पहले पहले निपटाने के आदेश दिए और रुके हुए कार्यो की वजह से बाजार में व्यापारियों को हो रही दिक्कतों का सामना अब आगे ना करना पढ़े।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कहा गया की अगर इस कार्य को जल्दी ना किया गया और व्यापारी को परेशानियों का सामना करना पढ़ा तो व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करेगा और धरना देना पढ़ा तो व्यापारी पीछे नहीं हटेगा। आज जो आश्वासन एडीएम साहब द्वारा दिए गए हैं हम चाहते हैं उस पर जल्द से जल्द कारवाई हो ताकि व्यापरियों को स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यो से हो रही समस्याओं से निजात मिल सके
व्यापार मंडल संरक्षक सुशील अग्रवाल जी द्वारा कहा गया की जो पुरानी नालियां बनी हुई हैं उसको यथावत सुचारू रखा जाए और जो नई नालियां बनाई हैं उसमे से पानी की पाइपलाइन को लिजाया जाए।
व्यापार मंडल के महासचिव पंकज दीदान् जी द्वारा कहा गया की जो बीच सड़क पर बेढंग तरीके से चैंबर बनाए गए हैं उसको रोड के लेवल के बराबर किया जाए जिससे लोगो चोटिल होने से बच सके
व्यापार मंडल युवा सचिव दिव्य सेठी द्वारा कहा गया की डिस्पेंसरी रोड मेरिमेंट बेकर्स के पास वाली सड़क पर जो खंबे लगाए जा रहे हैं उनका कोई औचित्य नहीं हैं और सभी स्थानीय व्यापारी उसके खिलाफ हैं। इसका पक्ष स्थानीय पार्षद नीनू सेहगल जी द्वारा भी रखा गया क्योंकि वह रोड पर पहले से ही जाम की इस्तिथि बनी रहती है और खंबे लगने से रोड और ज्यादा संक्रीय हो जाएगा। एडीएम साहब द्वारा इस पर चर्चा करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया

इस मौके पर मौजूद रहे पार्षद नीनू सेहगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, मोहित भटनागर, अशोक अग्रवाल, शोकी सरदार जी,हरमीत जायसवाल, तीरथ सचदेवा, चरण सचदेवा, हर्ष कक्कड़, अनमोल अहूजा, भरत गुलाटी, नाजिश हुसैन, राजीव रस्तोगी, हरजीत सिंह, राहुल शर्मा, पंकज दीदान, दिव्य सेठी, मननू डोरा आदि कई व्यापारी गण मौजूद रहा।

दिव्य सेठी
युवा सचिव
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ सतना /रायपुर के नवागत थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने थाने की कमान संभालते ही थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

Sun Sep 26 , 2021
मध्य प्रदेश/ सतना /रायपुर के नवागत थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने थाने की कमान संभालते ही थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च* ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 थाने में आमद देते ही थाने के स्टाफ के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर अपराधियों के मन में लाया पुलिस […]

You May Like

advertisement