उत्तराखंड:-देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत दो टूक अब परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलेगी तैनाती,

उत्तराखंड:-देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत दो टूक अब परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलेगी तैनाती,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून योगेंद्र सिंह रावत ने नगर क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारियों की एक वर्ष के कार्यो की समीक्षा करते हुए भविष्य में काम के आधार पर ही तैनाती मिलेगी ये साफ कर दिया है।गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने 01 वर्ष में सभी चौकी प्रभारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। इस दौरान महोदय ने सभी चौकी प्रभारियों से विगत 01 वर्ष के दौरान की गई विवेचनाओं व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, साथ ही उनके द्वारा इस समयावधि में शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, निरोधात्मक कार्यवाही तथा एम0वी0एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा की गयीं। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि भविष्य में उनके कार्यों का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा तथा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी तैनाती का निर्णय लिया जायेगा। जिन चौकी प्रभारियो द्वारा मानकों के अनरूप प्रदर्शन किया जायेगा वही प्रभारी के रूप में बने रहेंगे। साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कर्तव्य के दौरान उपेक्षा, लापरवाही तथा भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अपने-अपने चौकी क्षेत्रों में यातायात संचालन का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित चौकी प्रभारी का होगा तथा पीक आवर्स के दौरान वह स्वंय क्षेत्र मे उपस्थित रहकर यातायात का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक चौकी प्रभारी अपनी-अपनी चौकिंयो में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों को नशा मुक्त करने के लिये नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में इसी प्रकार प्रत्येक 02 माह में गोष्ठी कर सभी चौकी प्रभारियांे के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा तथा तय मानकों के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन न करने वाले चौकी प्रभारियों को हटाया जायेगा तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक माह सभी चौकी प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा हेतु उन्हें एक प्रारूप उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें उनके द्वारा माह में किये गये कार्यों का विवरण अंकित करना होगा। इसके अतिरिक्त सभी चौकी क्षेत्रों में सम्बन्धित चौकी प्रभारी के प्रति आम जन-मानस की धारणा का भी आंकलन किया जायेगा। जिसके लिये किसी घटना के घटित होने पर सम्बन्धित चौकी प्रभारी के रिस्पांस टाइम, जनता के प्रति उनके व्यवहार/भाषा तथा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मानक बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रग पैडलर्स के विरूद्ध अक्रामक रवैया अपनाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में निवासक लोगों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों आदि स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने तथा चैकी में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए उनसेे उसके अनुरूप ही कर्तव्यों का निर्वहन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी के दौरान जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-झबरेड़ा विधायक के बिगेड बोल, अधिकारी को बोला अपशब्द,ओडियो हुआ वाइरल,

Mon Jan 11 , 2021
उत्तराखंड:-झबरेड़ा विधायक के बिगेड बोल, अधिकारी को बोला अपशब्द,ओडियो हुआ वाइरल,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक उत्तराखंड के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का ऑडियो वायरल वायरल ऑडियो में भाजपा विधायक शुगर मील अधिकारी से कर रहे अभद्रता यह वायरल ऑडियो उत्तराखंड कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया है कांग्रेस […]

You May Like

Breaking News

advertisement