उत्तराखंड:पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने के बावजूद 4 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलकर कुम्भ घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, फ्लाईओवर घोटाला, राशन घोटाला, बस खरीद घोटाला आदि पर पर्दा डालने का काम किया

, काग्रेंस का बार

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

, बीते दिनों लालकुआ में हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली को कांग्रेस के बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने रैली को फ्लॉप करार देते इसे भाजपा का नाटक बताया उन्होंने कहा कि भाजपा रैली के माध्यम से लोगों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।
यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे काग्रेंस के बरिष्ठ नेता ने कहा भाजपा कि जन आशीर्वाद रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कि रैली में ना तो जनाधार था और रैली में भाजपा दो गुटों में बटती नजर आई उन्होंने कहा कि जिस तरह से रैली में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व दर्जा मंत्री के बीच हुई धक्का-मुक्की ने सबित कर भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है भाजपाई आपस में लड़ रहे हैं उनका ध्यान जनता कि और नही है उन्होंने कहा कि सढ़े चार साल पूर्व प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को आशीर्वाद देकर सत्तासीन किया मगर लेकिन आज भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई अपने उच्च स्तर पर है बेरोजगारी कितनी ऊंचाई पर पहुंच गई है कि शायद अब रोजगार मिलने की आस ही लोगों ने छोड़ दी है।उन्होंने ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने के बावजूद 4 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलकर कुम्भ घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, फ्लाईओवर घोटाला, राशन घोटाला, बस खरीद घोटाला आदि पर पर्दा डालने का काम किया वही उत्तराखंड भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारियो से लेकर कई विधायकों पर इन चार सालो में दुष्कर्म के आरोप लग चुके है, सरकार की उदासीनता के कारण राज्य के बेरोजगार दर दर की ठोखरे खाने को मजबूर हो गए।
उन्होंने ने कहा कि राज्य में ना विकास का कोई एजेंडा है ना महिला सुरक्षा और न ही रोजगार देने का भाजपा का एक ही एजेंडा रह गया है उन्होंने कहा बीजेपी सरकार रैलियों के माध्यम से अपने खराब मैनेजमेंट को सुधारने की जगह जनता में जाकर उत्सव मना रही है।

बाईट, हरेंद्र सिंह बोरा काग्रेंस नेता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात नियमों का पालन करने में हम सबकी सुरक्षा - कलेक्टर, जनजागरूकता रथ और पुलिस जवानों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Fri Aug 20 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 20 अगस्त, 2021 / कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में कोरोना और  यातायात सुरक्षा सप्ताह का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर और एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कंट्रोल रूम परिसर में यातायात पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी का […]

You May Like

advertisement