उत्तराखंड:डीजीपी अशोक कुमार ने किया SDRF वाहिनी का निरीक्षण, सैनिकों का किया उत्साहवर्धन

प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

आज दिनांक 4 मई को पुलिस महानिदेशक महोदय  अशोक कुमार आईपीएस द्वारा SDRF वाहिनी जोलीग्रांट का निरीक्षण एवंम भ्रमण किया, यह पुलिस महानिदेशक पद पर रहते हुए महोदय का प्रथम भ्रमण कार्यक्रम था,कार्यक्रम की शुरुआत नव निर्मित वाहिनी के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के साथ आरम्भ हुई, जहां महोदय ने निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जवानों के लिए बन रही बेरिको कि भी सराहना की।वाहिनी भ्रमण के बाद पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा SDRF जवानों का सैनिक सम्मेलन लिया एवम संवाद किया। जवानों से उनकी समस्या पूछी गयी साथ ही SDRF से सम्बंधित बेहतरीन कार्यो पर सुझाव मांगे, महोदय के द्वारा अपने संवाद में कहा कि SDRF ने अल्प समय मे जो मुकाम हासिल किया है यह निश्चित ही जवानों के समर्पण, त्याग और प्रबल इच्छा शक्ति की गाथा है महोदय ने SDRF स्थापना वर्ष को याद करते हुए कहा था कि डोईवाला में SDRF वाहिनी के शिलान्यास कार्यक्रम में मैं भी आईजी BSF पद पर नियुक्त रहते हुए सम्मलित हुआ था, तब आपदा में प्रतिवादन अत्यंत अल्प रूप में हुआ करता था, SDRF के गठन के पश्चात SDRF ने आपदा प्रबंधन की नई परिभाषा रची है नए मुकाम हासिल किए है विश्वास की नई गाथाएँ बनाई है।अत्यंत कम समय में शीर्षतम बलों की उपस्थिति में sdrf को अन्य प्रदेशों में रेस्कयू हेतु बुलाया जाना प्रदेश के लिए गर्व का विषय रहा है भविष्य में SDRF बल में रेस्कयू के दौरान किसी के जीवन रक्षा जैसी घटना में सम्बंधित का नाम जीवन रक्षा पदक हेतु भी भेजा जाएगा । वर्तमान में SDRF ने कोविड 19 जैसी महामारी में भी अपने कार्यो से आम जनमानस में एक अलग छवि स्थापित की है जिसके लिए में बल के जवानों को ओर ओफिसर्स को बधाई देता हूँ। इसके पश्चात महानिदेशक महोदय द्वारा SDRF पत्रिका, एसडीआरएफ एक परिचय का विमोचन भी किया, साथ ही नवनिर्मित वाहिनी में बृक्षारोपण कर , पर्यावरण सरक्षण का संदेश भी दिया।पुलिस महानिदेशक महोदय के सैनिक सम्मेलन के पश्चात सेनानायक SDRF  नवनीत सिंह द्वारा वाहिनी का प्रस्तुतिकरण डिजिटल रूप के साथ किया, जिसके माध्यम से वाहिनी की संरचना, कार्य उद्देश्य, रूपरेखा कोविड काल के दौरान उपलब्धियाँ, प्रशिक्षण, भविष्य की कार्ययोजना एवम जनजागरूकता अभियानों पर चर्चा की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:जिलों के साथ-साथ शासन में होने जा रहा है बड़ा फेरबदल

Fri Jun 4 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून –उत्तराखंड में आखिरकार ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की तैयाारी अंतिम दौर में पंहुच चुकी है। सूत्रों की मानें तो देहरादून,हरिदार,पिथौरागढ,टिहरी बागेश्वर,उधमसिंहनगर जैसे जिलो में बडे फेरबदल की तैयारी है। जानकार इशारा कर रहे है कि पहली सूची सचिवालय में सचिव स्तर की जारी होने जा […]

You May Like

advertisement