उत्तराखंड:डीआईजी नीरू गर्ग ने कप्तानों को दिए ये बड़े निर्देश


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने भविष्य में कोविड कर्फ्यू में ढील होने के कारण सड़को/बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत गढ़वाल रेंज के सभी एस.पी./एस. एस.पी को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।आने वाले दिनों में कर्फ्यू में शिथिलता/ढ़ील होने के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू करवाया जाय ताकि संक्रमण न फैलने पाये इस हेतु सामाजिक दूरी एवं बिना मास्क अथवा मास्क को सही तरीके से न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में ली जाय।बाजारों, सड़को, अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियुक्त पुलिस बल *कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें साथ ही इस दौरान आम-जनमानस से विनम्रता रखें। प्रायः देखने में आ रहा है कि चैकिंग के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर पुलिस से उलझते रहते हैं ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा सूझबूझ व विवेकशीलता का परिचय देना चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो पाये। इसके साथ ही यदि पुलिस कर्मियों *चैकिंग के दौरान जनता के साथ किसी प्रकार का गलत आचरण किये जाने की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो इसके लिए सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों को उत्तरदायी माना जायेगा।
कोविड कर्फ्यू के दौरान परिक्षेत्र के *कुछ जनपदों के थाना क्षेत्रों में बड़ी आपराधिक घटनायें घटित हुई हैं जो कि चिन्ता का विषय है चैकिंग/पैट्रोलिंग को गम्भीरता से लिया जाये भविष्य में इस प्रकार के घटनाएं न होने पायें,बैरियर एवं अन्य चैकिंग प्वांइटस आदि में नियुक्त कर्मियों को संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने हेतु उन्हें पूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी उपाय करने हेतु भलि भांति ब्रीफ किया जाये। ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रुप से डबल मास्क, फेसशील्ड, ग्लब्ज आदि पहना जाये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड :कोरोना संक्रमित की मदद को आगे आई राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा, स्वास्थ्य किट की वितरित

Wed Jun 2 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से आमजन बेहाल है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ के सुदूर इलाकों में बसे पीड़ित सैकड़ों मरीजों को झेलनी पड़ रही है, जिनकी सुध लेना वाला कोई नहीं है। राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा की टीम ने उत्तराखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती […]

You May Like

advertisement