उतराखंड: दीया चौधरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, खिताब से चूकि,

4

दीया चौधरी ख़िताब से चुकी, किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
हेरिटेज स्कूल, नार्थ कैम्पस स्कूल, सहस्तरधारा रोड की 12 वर्षीय कु. दीया चौधरी ने नेशनल सीरीज ऑफ़ द आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की 16 वर्षीय वर्ग की टेनिस प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण ख़िताबी मुकाबले मे रनरसअप रही l
पंजाब के जिला जालंधर मे आयोजित अंडर – 16 आयु वर्ग की आल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड,आदि राज्यों की 32 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे केवल 12 वर्ष की उत्तराखंड, (देहरादून ) की द हेरिटेज स्कूल, नार्थ कैम्पस की विद्यार्थी कु. दीया चौधरी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल मे प्रवेश कर सिल्वर मैडल जितने मे सफल रही l दीया चौधरी अपने सभी मैचों मे प्रतिद्वंधी खिलाडियों पर हावी रही l महाराष्ट्र की कु. ऐश्वर्या ने फाइनल मैच जीता l
द हेरिटेज टेनिस अकेडमी की खिलाडी कु. दीया चौधरी इस सफलता का श्रेय अकेडमी के हेड कोच श्री प्रीतम सिंह जी को देती है जिन्होंने ने कहा है कि दीया चौधरी एक होनहार खिलाडी है जो निकट भविष्य मे देश का नाम रोशन करेगी l कु. दीया चौधरी को इस सफलता पर बधाइयां मिल रही हैँ l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:किसानों का संपूर्ण के.सी.सी. कर्ज माफ हो- संदीप पाठक

Sun Feb 6 , 2022
किसानों का संपूर्ण के.सी.सी. कर्ज माफ हो- संदीप पाठक✍️, सिद्धार्थ गुप्ताभारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं के साथ माननीय राज्यपाल महोदय को संबोधित द्वारा जिलाधिकारी का ज्ञापन उप जिलाधिकारी देवेश कुमार गुप्ता को सौंपा।शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के कार्यकर्ताओं ने […]

You May Like

advertisement