उत्तराखंड: 19 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट,

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 15 नवंबर यानी आज से धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर 19 नवंबर को चमोली जिले में अवकाश रहेगा। सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी और सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी तक 17 लाख 34 हजार 561 तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को धाम में पूजा-अर्चना के बाद पहले विधि-विधान से गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे।

इसके बाद आदि केदारेश्वर और लक्ष्मी मंदिर के कपाट बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में बदरीनाथ की शीतकालीन पूजाएं होंगी। दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी चंदन बनकोटी ने बताया कि जनभावना व आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्थानीय श्रद्धालु भी कपाट बंद होने के दौरान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सिबतैन मेमोरियल ट्रॉफी 2022" का विजेता बना एसजी रहमान टीम

Tue Nov 15 , 2022
सिबतैन मेमोरियल ट्रॉफी 2022″ का विजेता बना एसजी रहमान टीम अररियाबाल दिवस के शुभ अवसर पर कैरियर गाईड एकेडमी, दीयागंज, अररिया द्वारा “क्रिकेट टी-12” सिबतैन मेमोरियल ट्रॉफी, का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय की चार टीमें- आजाद हाउस, सिबतैंन हाउस, कयाम हाउस एवं रहमान हाउस नें भाग […]

You May Like

Breaking News

advertisement