उत्तराखंड:शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हम स्कूल बंद भी कर सकते हैं, लेकिन आखिर क्यों


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल की 27 जुलाई को हुई बैठक में प्रदेश में कई महीनों से बंद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था। सरकार ने छठी से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया था। हालांकि बाद में जारी एसओपी में 2 अगस्त से नौवीं से 12 वीं और 16 अगस्त से छठी से आठवीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया।

2 अगस्त को स्कूल खुले भी लेकिन बच्चों की संख्या कम रही। कई अभिभावक कोरोना के डर के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार के स्कूलों के फैसले के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी, जिसमे हरिद्वार निवासी विजय पाल ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने बिना किसी तैयारी या योजना के कोरोनोवायरस महामारी के बीच में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।याचिका में कहा गया था कि वैज्ञानिक समुदाय ने कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को लेकर आगाह किया है. जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
वहीं अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कोर्ट में जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में देगी। पांडे ने कहा कि हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसका सम्मान करेगी लेकिन जिस तरह की बातें तीसरी लहर को लेकर बताई जा रही हैं कि तीसरी लहर आएगी,तो उसकी आहट को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:गंगाजल लेने पहुँचे दूसरे राज्यों के वाहनों से सीपीयू ने उतरवाए प्रेशन हॉर्न, काटे चालान

Fri Aug 6 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। गंगा जल लेने के लिए बाइकों से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे यूपी, हरियाणा और पंजाब के वाहन चालकों से यातायात पुलिस व सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) ने हाईवे पर अभियान चलाकर प्रेशन हॉर्न उतरवाए। शुक्रवार को हाईवे पर बाहरी प्रदेशों की बाइकों की संख्या बहुत ही ज्यादा […]

You May Like

Breaking News

advertisement