उतराखंड: नेत्र जाँच शिविर का समापन धूमधाम से सम्पन्न,

नेत्र जाँच शिविर का समापन धूमधाम से सम्पन्न

दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 40वे आँख जाँघ शिविर का समापन समारोह गुरु नानक निवास सुभाष रोड पर उत्साह पूर्व मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अडिशनल मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशिष्ट अतिथि डॉ एस फारुख एवं सरदार गुरबख्श सिंह राजन थे। संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला द्वारा संस्था की शपथ एवं दो मिनिट विश्व शान्ति के लिये मौन के संस्था के अध्यक्ष श्री वी पी गुप्ता द्वारा स्वागत अभिवादन किया एवँ संस्था के सेवा कार्यों से अवगत कराया। जाँच शिविर के संयोजक सरदार इंदरजीत सिंह ने अवगत कराया कि शिविर में 303 मरीजों की जाँच के साथ 48 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए। सभी लाभार्थियों का दवाये , चश्मे निःशुल्क दिये गये। मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने अपने अभिभाषण में सोसाइटी की 40 वर्षों से समाज सेवा के साथ नेत्र जाँच शिविर के साथ बिना ऊँच नीच, जाति के मतभेद से दूर मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रशंसा और बधाई देते हुए इसे उत्तराखंड की एक उपलब्धि बताया। डॉ एस फारुख ने भी सोसायटी के सेवा कार्य के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ऑपरेशन के द्वारा रोशनी देना खुदा की सेवा बताया और सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह चावला के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री कृपाल सिंह चावला जी सोसायटी के जन्म की कहानी बताकर लोगों के मन में सेवा की प्रेरणा जाग्रति की । डॉ एस डी विजय ने रोगियों को ऑपरेशन के बाद दवाई एवं सावधनी के विषय मे बताया। गुरु सिंह सभा के महासचिव सरदार गुलजार सिंह जी ने कहा कि सोसाइटी सच्चाई के मार्ग पर चल रही हैं अतः बधाई की पात्र है। सरदार के एस ओबेरॉय ने सभी अतिथियों एवँ सहयोगियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ में सचिव जे एस मदान, कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोचन सिंह, के के अरोड़ा, अर्जुन दास भारद्वाज, जी एस जस्सल आदि के साथ शहर के सम्म्मनित जन ब्रिगेडियर के जी बहल, डॉ बक्शी और अन्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: अतिक्रमण को लेकर कांगेसी और भाजपा में जुबानी जंग,

Sun Apr 10 , 2022
स्लग अतिक्रमण को लेकर कांग्रेसी और बीजेपी में जवानी जंग रिपोर्टर,, जफर अंसारी एंकर ,हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर सियासत हुई तेज अतिक्रमण के नाम पर आजकल हल्द्वानी में अनावश्यक रूप से आम और खास हर किसी को परेशान किया जा रहा है। वो निंदनीय है।अतिक्रमण रोकना नगर निगम का […]

You May Like

advertisement