उत्तराखंड: अग्निशमन सेवा सप्ताह हुआ शुरू, एसएसपी ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

उत्तराखंड: अग्निशमन सेवा सप्ताह हुआ शुरू, एसएसपी ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून अग्निशमन  सेवा  सप्ताह की आज से विधिवत शुरुवात हो गई है। आज ही के दिन वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्निशमन सेवायें ‘‘अग्निशमन सेवा दिवस‘‘ मनाती हैं। साथ ही इनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। जनपद देहरादून में कुल छः फायर स्टेशन तथा एक फायर यूनिट स्थापित है, जो निम्न प्रकार है। मुख्य फायर स्टेशन, गांधी रोड देहरादून, उप केन्द्र वाटर वक्र्स दिलाराम बाजार, फायर स्टेशन ऋशिकेष, फायर स्टेशन मसूरी, फायर स्टेशन विकास नगर, फायर स्टेशन सेलाकुई (औद्योगिक क्षेत्र), फायर स्टेशन डोईवाला (स्थित थाना रानीपोखरी)। इन सभी फायर स्टेषनों पर वर्ष 2020 में जनपद देहरादून के अन्तर्गत कुल 391 अग्नि दुर्धटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर कार्य करते हुए रू0 3,58,84,523/- की क्षति हुई तथा फायर सर्विस यूनिटों के उत्कृष्ट प्रयासों के फलस्वरूप रू0 27,62,69,855/- की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया। इन अग्निकाण्डों पर 01 मनुष्य की जलने से मृत्यु हुई तथा 09 मनुष्यों को बचाया गया। इसी प्रकार कुल 77 जीव रक्षा पुकारें प्राप्त हुई। जिनमें 21 मनुष्यों की मृत्यु हुई है। फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों से 49 मनुष्यों तथा 32 पशुओं को बचाया गया। जनपद से कुल 73 फायर सर्विस कर्मचारियों को एडवांस सर्च एण्ड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री आर0 एस0 खाती द्वारा अवगत कराया गया कि सप्ताह भर विभिन्न संस्थानों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद के फायर स्टेशनों पर अति आधुनिक एंव उच्च तकनीकी वाले संयन्त्र एंव उपकरणों को रखा गया है। जिससे अग्निकाण्डों एवं अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुयी है। वर्तमान समय जनपद के फायर स्टेशनों में हाई प्रेसर वाटर टेण्डर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाई प्रेसर फोम टेण्डर, पोर्टेबुल पम्प, डी0सी0पी0 टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर तथा जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबन्धन के उपकरण यथा काम्बी टूल्स, हाइड्रोलिक स्पे्रडर, हाड्रोलिक कटर, डायमण्ड चेन शॉ, एयर कम्प्रेसर मशीन जैसे अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के मौके पर भव्य झांकी

Wed Apr 14 , 2021
स्लग- अम्बेडकर जयंतीरिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के मौके पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए भारत के संविधान के बदौलत ही आज देश की तरक्की और उसके बेहतर निर्माण की […]

You May Like

Breaking News

advertisement