उत्तराखंड:वन विभाग ने की कार्यवाही

रुड़की

रुड़की वन विभाग ने देर रात में इमलीखेड़ा क्षेत्र में बिना परमिशन के अवैध रूप से काटे जाने वाले पेड़ो की सूचना पर पहुँचकर आम की लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा है

वन विभाग के रेंजर मयंक गुप्ता के अनुसार उन्हें देर रात में सूचना मिली थी कि इमलीखेड़ा के जंगल मे आम के हरे भरे पेड़ो पर आरी चलाई जा रही है जिसपर हलका दरोगा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचे और अवैध कटान करते हुए आम के पेड़ों से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर वन विभाग कार्यलय ले आये जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी गई
मयंक गर्ग ने बताया कि अब से पहले भी इस तरह की कार्यवाही की जा चुकी है और वनमाफ़ियाओ को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा

वही सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बाग मालिक कॉलोनी काटने की तैयारियों के चलते बाग में लगे लगभग 40 हरे भरे पेड़ो को बिना किसी परमिशन के काटने का प्लान बना रखा था पर उस रात 4 ही पेड़ो पर यह वनमाफ़िया आरी चला पाए और वन विभाग के हत्थों चढ़ गए

बाईट , मयंक गुप्ता , वन क्षेत्र अधिकारी रुड़की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वज्रपात में दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

Fri Sep 17 , 2021
वज्रपात में दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल पूर्णिया संवादाता पूर्णिया जिला के के ० नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के बनिया पट्टी गांव के वार्ड नाo 1 में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं की इश्वर की देन हैं वज्रपात और वज्रपात की चपेट […]

You May Like

advertisement