उत्तराखंड: वन तस्कर द्वारा चंदन के पेड़ों को काट कर चोरी में कामयाब नही हो सके,

जफर अंसारी

लालकुआं में बीते 15 दिन पूर्व तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के निरीक्षण भवन के समीप लगे दो चंदन के पेड़ों को चंदन तस्करों द्वारा काटकर चोरी करने की कोशिश की गई थी लेकिन वन तस्कर बेशकीमती लड़की ले जाने में कामयाब नही हो सकें‌ वही घटना के दुसरे दिन वन विभाग ने काटे गए पेड़ों की लकड़ी को बरामद कर लिया था लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद आज तक एक भी चंदन तस्कर को वन विभाग की टीम पकड़ नही सकी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग अपने काम को लेकर कितना सजग है।


आपको बता दें कि लालकुआं क्षेत्र में अवैध चंदन तस्करों की लबें समय से निगाह गढ़ी हुई है यही कारण है कि समय समय पर चंदन तस्कर क्षेत्र से चंदन की लकड़ी को काट कर ले जाते है बीते 15 दिन पूर्व तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के निरीक्षण भवन के समीप लगे दो चंदन के पेड़ों को तस्करों द्वारा काटकर चोरी करने की कोशिश की गई थी वही अगले दिन सुबह वन विभाग की टीम ने काटे गये पेड़ो की लकड़ी को बरामद कंर लिया लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम तस्करों तक नही पहुंच सकी है जो अपने आप में एक सवाल है इधर काटी गई लकड़ी को बरामद कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेने वाले वन विभाग के अधिकारियों की कामयाबी किसी से छिपी नही है वही वन संपदा और वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग कितना संजीदा है ये जग जाहिर है वन विभाग के अफसर अब केवल ट्रकों में खनन चोरी और निर्माण कार्यों की और ध्यान दे रहे है क्योकि जंगल में मोर नाचा” किसने देख पता नही।

जल्द ही वन विभाग की पकड़ में आएंगे चंदन वन तस्कर”वन क्षेत्राधिकारी

जब इस संबध में हमने डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि चंदन तस्करों द्वारा काटी गई चंदन की सभी लकड़ी को बरामद कर लिया गया है उन्होने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पुछताछ की गई है तथा कुछ निशान मिले है जिसपर उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नही गया है लेकिन जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी,

Wed Aug 2 , 2023
स्लग-हल्द्वानी में नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी रिपोर्ट- जफर अंसारी स्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर अब मुख्य नगर आयुक्त एक्शन मोड़ में आ गए हैं। सफाई कर्मचारियों के सफाई के नाम पर वार्ड से गायब रहने और काम न […]

You May Like

Breaking News

advertisement