उत्तराखंड: धोखेबाजों की छुट्टी, अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री,धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम,देश का पहला राज्य बनने जा रहा है बिहार…

स्लग– अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री, धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, देश का पहला राज्य बनने जा रहा बिहार

एंकर– देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों की तकनीक से बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां जमीनों की रजिस्ट्री घर बैठे ऑनलाइन कराई जा सकेगी। बिहार सरकार के प्रस्ताव पर आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने कई दौर की बैठकों के बाद जमीनों की ऑनलाइन खरीद फरोख्त के लिए तकनीक आधारित कंप्लीट सॉल्यूशन सरकार को सौंपा है। माना जा रहा है कि जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम इस प्रोजेक्ट के तहत जमीनी सर्वे शुरू करेगी।

आपको बता दे कि अभी तक देश में कहीं भी जमीन की रजिस्ट्री करानी हो तो इसके लिए रजिस्ट्री कार्यालय जाकर औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं, लेकिन बिहार सरकार घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए बिहार सरकार की ओर से इंटरनेशनल कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया था। साथ ही देश के विभिन्न संस्थानों ने भी प्रेजेंटेशन दिया था। आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने हाल ही में सचिव स्तर की बैठक में ऑनलाइन रजिस्ट्री पर तकनीक आधारित पैकेज पर प्रैक्टिकल डोमेंस्ट्रेशन दिया है। इसके आधार पर योजना को अमलीजामा पहनाने की कसरत शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट को आईआईटी रुड़की सिविल विभाग के वैज्ञानिक प्रो,कमल जैन लीड कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बिहार सरकार के साथ कई दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। इसमें उन्हें कंप्लीट सॉल्यूशन दिया गया है, जिसमें जमीन संबंधी आने वाली सभी समस्याओं का निदान भी बताया गया है।

धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम…..

जमीन संबंधी धोखाधड़ी की आशंका अक्सर बनी रहती है, लेकिन वेब जीआईएस बेस्ड तकनीक से प्रतिपल जानकारी अपडेट होगी। तकनीकी के तहत किसी इंटरनेट पर किसी भी जमीन के टुकड़े के चारों कोनों की जानकारी लोंगिट्यूड और लैटीट्यूड से मिलेगी। अभी तक जो काम मैनुअली होता था वह अब वेब जीआईएस बेस्ड तकनीक से होगा। इससे जमीन फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी।

बाइट– कमल जैन (प्रोफेसर आईआईटी रूड़की)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरता से करें - कलेक्टर, शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश

Wed Nov 17 , 2021
जांजगीर-चांपा, 17 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में कहा कि टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता और आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े कर्मी इस कार्य को […]

You May Like

Breaking News

advertisement